Hindi

बढ़ेगा मान! बेटी की विदाई में सास के लिए भेजें 2gm की गोल्ड झुमकी

Hindi

गिफ्ट करने के लिए चुनें हल्का डिजाइन

गोल्ड बहुत ही महंगा , लेकिन बेटी के ससुराल में गिफ्ट करने पर उसका मान बढ़ जाता है। आप गिफ्ट करने के लिए हल्का गोल्ड ईयरिंग्स चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टड विद झुमका

देखने में इस तरह का झुमका हैवी लगता है। लेकिन वजन में काफी हल्का होता है। जालीदार स्टड के साथ नीचे लटकन वाला झुमका चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर स्टड विद झुमकी

फ्लावर डिजाइन स्टड के साथ छोटी सी झुमकी काफी सुंदर दिखती है। 2 ग्राम में इस तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आप इस डिजाइन को सुनार से बनवा भी सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ज्यामिति झुमकी डिजाइन

इस तरह के गोल्ड ईयरिंग्स आप सूट या साड़ी पर कैरी कर सकती हैं। रेगुलर यूज के लिए आप इस डिजाइन को चुन सकती हैं जो परंपरागत डिजाइन से अलग है।

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई झुमकी

बटरफ्लाई  के साथ बने इस झुमकी को देखकर कोई भी मोहित हो जाए। आप बेटी के ननद को इस तरह की ईयरिंग्स दे कर खुश कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जालीदार झुमकी

सिंपल लेकिन मॉर्डन लुक में सजे इस मोर डिजाइन झुमकी को आप 25 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। इसे आप एथनिक ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

10 साल पुराने सूट को दें शाही अंदाज ! ट्राई करें 8 Designer Dupatta

लोहड़ी पर गुलाबी रंग बढ़ाएगा पारा ! पहनें 8 Pink Salwar Suit

ऑफिस में दिखेगा एकदम बॉस लुक, जब पहनेंगे Akshay Kumar से ये 6 सूट

Reversible Blouse के फैंसी डिजाइन, लोकल टेलर से यूं कराएं कस्टमाइज