लोहड़ी पर गुलाबी रंग बढ़ाएगा पारा ! पहनें 8 Pink Salwar Suit
Other Lifestyle Jan 07 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
बंधनी सलवार सूट डिजाइन
लोहड़ी पर लाल से हटकर आप पिंक कलर का बंधनी सलवार सूट पहनें। ये मॉर्डन लुक के लिए बेस्ट है। शॉर्ट कुर्ती विद पटियाला बहुत शानदार लगेगा। आप लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कंट्रास्ट कलर सलवार सूट
लोहड़ी में फैशन का तड़का लगाते हुए आप थ्रेड वर्क पिंक कुर्ती कंट्रास्ट पैंट और दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आजकल ये ट्रेंड में है। जब भी इसे पहनें, जूलरी मिनिमल रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
थाई स्लिट सलवार सूट
ए लाइन पर ये थाई स्लिट कुर्ती आप लोहड़ी के अलावा फॉर्मल वियर पर पहन सकती हैं। वैसे तो ये थ्रेड वर्क पर तैयार की गई है। आप चाहें तो गले पर लेस वर्क चुनें। रेडीमेड 1500 रु मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिकनकरी सलवार सूट
गाजरी पिंक कलर में चिनककरी सलवार पहन लोहड़ी पर फैशन क्वीन लगेंगी। धोती चलन फिर से लौट आया है। आप भी कुछ फैशनेबल लेकिन ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं ये बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट सलवार सूट
वेलवेट सूट महिलाओं को हमेशा पसंद आती है। जब भी इसे खरीदें प्लेन पिंक की बजाय मर्जेंटा रंग चुनें। साथ में कंट्रास्ट पिंक दुपट्टा और पर्ल ज्वेलरी शानदार लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेट ऑर्गेंजा सलवार सूट
कम बजट में शानदार लुक चाहिए तो बिना सोच आप 1000 रु तक नेट ऑर्गेंजा सूट खरीदें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये कई रेंज में मिल जायेगा। इसे आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रफल सलवार सूट डिजाइन
डीप नेक पर पिंक रफल सूट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। जहां लेस और एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो चुनें। हालांकि इसे खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।