Hindi

गर्लफ्रेंड्स भी पूछेंगी शॉप का नाम, जब पहनेंगी हानिया जैसे 8 सलवार सूट

Hindi

स्काई ब्लू लॉन्ग कुर्ता विद स्ट्रेट पैंट्स

स्काई ब्लू लॉन्ग कुर्ता के साथ स्ट्रेट पैंट्स ऑफिस के लिए आइडियल ड्रेस है। हानिया आमिर के सिंपल और एलिगेंट खूबसूरत सूट को देखें और अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Hania Aamir/Instagram
Hindi

प्रिटेंड सलवार सूट

प्रिटेंड सूट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। हानिया के प्रिंटेड सूट उनके फ्रेश और यूथफुल लुक के लिए परफेक्ट हैं। यह आपके ऑफिस में एक सॉफ्ट और फ्रेंडली इमेज बनाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक स्लीवलेस सूट

पिंक कलर के स्लीवलेस सूट पर फ्लोरल जरी का काम किया गया है। हानिया का सूट काफी सुंदर लग रहा है। आप इसतरह के सूट को किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ता और प्लाजो

अगर आप कंफर्ट और स्टाइल दोनों चाहती हैं, तो हानिया आमिर के शॉर्ट कुर्ता और प्लाज़ो लुक्स पर नज़र डालें। इसे सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर करें और आप रेडी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कलरफुल लॉन्ग सूट विद ब्लैक दुपट्टा

हानिया के कलरफुल सूट काफी सुंदर लग रहा है। आफिस में खास ओकेजन पर आप इस तरह के कलरफुल सूट चुन सकती हैं। पर्व त्योहार के लिए यह सूट परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

हानिया के चिकनकारी सूट्स में एक रॉयल टच होता है। ऑफिस मीटिंग्स और खास मौकों पर पहनने के लिए ये बिल्कुल सही ऑप्शन है। पेस्टल शेड्स में आप इस तरह के सूट खरीदें।

Image credits: Instagram
Hindi

जालीकट सूट

जालीकट सूट हमेशा से ट्रेंड में रहते हैं। आप इस तरह के सूट को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा। इसके साथ आप हैवी ईयरिंग्स जोड़ें।

Image credits: Instagram

सादी कुर्ती लगेगी विलायती! साथ Pair करें 7 Pakistani Trousers डिजाइन

सासु की बनेंगी चहेती, जब मकर संक्रांति में पहनेंगी चाहत पांडे सी साड़ी

पीछे-पीछे घूमेंगी भाभी ! लोहड़ी पर गिफ्ट करें 2 ग्राम के Gold Earrings

Bachelors Party में पाएं Bomb Look, पहनें पूजा हेगड़े सी 8 लॉन्ग ड्रेस