Hindi

सादी कुर्ती लगेगी विलायती! साथ Pair करें 7 Pakistani Trousers डिजाइन

Hindi

शानदार पाकिस्तानी ट्राउजर डिजाइन

पाकिस्तानी ट्राउजर अपनी वर्सटाइल स्टाइल की वजह से स्टनिंग लगते हैं। ये हर सिंपल के साथ मेल खाते हैं और लुक में चार चांद लगा देते हैं। यहां देखें 7 शानदार पाकिस्तानी ट्राउजर डिजाइन।

Image credits: social media
Hindi

जाली जिक-जैक ट्राउजर डिजाइन

इस सादे प्लेन ट्राउजर को बॉर्डर पर कमाल का पैटर्न दिया गया है। इसमें जाली जिक-जैक वाली डिजाइन बनाई गई है जो कि आपके लुक में ग्लैमर ऐड करने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: social media
Hindi

स्लिट कट बो ट्राउजर डिजाइन

एक सोबर और स्लीक डिजाइनिंग के लिए ये स्लिट कट बो ट्राउजर डिजाइन परफेक्ट है। जो ग्लैमर का एक स्पर्श जोड़ रहा है। शादी-पार्टी वियर कुर्ती के साथ आप ऐसा ट्राउजर पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रिंज मोनोक्रोम ट्राउजर डिजाइन

ये ट्राउजर आसानी से आपकी कुर्ती में स्टाइल ऐड कर देगा। मोनोक्रोम लुक के लिए आप ऐसा फ्रिंज स्टाइल ट्राउजर सॉलिड ब्लैक या वाइट कुर्ते के साथ पहनें। इसे हैवी जूलरी के साथ वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

गोटा पट्टी ट्राउजर डिजाइन

लुक को बेंज हील्स और गोल्डन एक्सेसरीज के साथ आप इस तरह का गोटा पट्टी ट्राउजर डिजाइन वियर करें। ये आपको शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट स्टाइल देगा। ये फेस्टिवल फ्रेंडली ऑप्शन हैं। 

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड हाई स्लिट ट्राउजर डिजाइन

डेलिकेट और फेमिनाइन लुक के लिए आप ऐसा सादा लाइट कलर प्रिंटेड हाई स्लिट ट्राउजर डिजाइन पहनें। इस ट्राउजर बॉर्डर पर सफेद लेस इन्सर्ट की गई है। इसे प्लेन कुर्ती के साथ वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड बॉर्डर आर्ट वर्क ट्राउजर डिजाइन

प्रिंटेड बॉर्डर आर्ट वर्क ट्राउजर डिजाइन एक सुंदर अट्रैक्शन ऐड करता है। इसे कई मौकों के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है। एक शानदार लुक के लिए इन्हें क्रिस्प सफेद कुर्ते के साथ मैच करें।

Image credits: pinterest
Hindi

धोती कट ट्राउजर डिजाइन

कुर्ती को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए आप ऐसी धोती कट ट्राउजर डिजाइन चुन सकती हैं। इसके साथ सादा सिंगल कलर या कंट्रास्ट कुर्ती पेयर करें। साथ में सिल्वर ज्वेलरी और सफेद सैंडल पहनें।

Image credits: social media

सासु की बनेंगी चहेती, जब मकर संक्रांति में पहनेंगी चाहत पांडे सी साड़ी

पीछे-पीछे घूमेंगी भाभी ! लोहड़ी पर गिफ्ट करें 2 ग्राम के Gold Earrings

Bachelors Party में पाएं Bomb Look, पहनें पूजा हेगड़े सी 8 लॉन्ग ड्रेस

सफेद साड़ी नहीं होगी बोरिंग, ट्राई करें 7 ट्रेंडी कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज