सफेद साड़ी नहीं होगी बोरिंग, ट्राई करें 7 ट्रेंडी कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज
Hindi

सफेद साड़ी नहीं होगी बोरिंग, ट्राई करें 7 ट्रेंडी कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

व्हाइट साड़ी विद गोल्डन ब्लाउज
Hindi

व्हाइट साड़ी विद गोल्डन ब्लाउज

डीप नेकलाइन से सजे गोल्डन ब्लाउज के साथ व्हाइट साड़ी काफी बोल्ड लुक दे रही है।यह डिजाइन किसी भी खास मौके पर आपको लाइमलाइट में लाने के लिए काफी है।

Image credits: pinterest
ग्रीन एंब्रॉयडरी ब्लाउज
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी ब्लाउज

ग्रीन कलर के ब्लाउज पर हैवी एंब्रॉयडरीब्लाउज व्हाइट साड़ी के साथ एक क्लासिक लेकिन रॉयल लुक देता है। शादी या पार्टी में पहनने के लिए यह डिज़ाइन एकदम परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
रेड सेक्विन ब्लाउज
Hindi

रेड सेक्विन ब्लाउज

अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो रेड सेक्विन ब्लाउज का चुनाव करें। यह व्हाइट साड़ी के साथ गॉर्जियस लगता है और पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक ब्लैक प्रिटेंड ब्लाउज

व्हाइट ब्लैक का कॉम्बिनेशन सदाबाहर होता है। व्हाइट साड़ी पर प्रिटेंड ब्लैक ब्लाउज काफी शानदार लुक क्रिएट करता है। आप भी इसे आजमा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक शिमरी ब्लाउज

हाई नेक डिजाइन वाला ब्लाउज व्हाइट साड़ी के साथ क्लासी लुक देता है। यह विंटर वेडिंग्स और फॉर्मल फंक्शन के लिए बेहतरीन है।

Image credits: pinterest
Hindi

बोट नेक प्रिटेंड ब्लाउज

सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए बोट नेक ब्लाउज चुनें। यह डिजाइन साड़ी को मॉडर्न टच देता है और ऑफिस पार्टी या फॉर्मल इवेंट्स में परफेक्ट रहता है।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी को कैसे करें स्टाइल

व्हाइट साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी चुनें। मिनिमल मेकअप रखें।बन या सॉफ्ट कर्ल्स ट्राई करें। 

Image credits: pinterest

देखने वाले की आंखों में छाएगा खुमार! चुनें 7 एंब्रॉयडरी वाइन कलर Suit

45+ में मम्मियां करेंगी शाइन, चुनें Bipasha Basu से सूट Latest Designs

46+ में लगेंगी सोबर वुमन, पहनें बिपाशा बसु सी 8 साड़ी

गेहुंआ रंग लगेगा ग्लैम, पहनें तो सही बिपाशा बसु से ट्रेंडी लहंगे