वाइन कलर के सूट पार्टी वियर में अलग ही रौनक देते हैं। आप शॉर्ट जरी वर्क कुर्ती के साथ चुन्नट वाला गरारा वियर कर सकती हैं।
वाइन कलर सूट में आपको हल्की से लेकर हैवी एंब्रॉयडरी तक मिल जाएगी। स्टोन वर्क या स्पारकल वाले लॉन्ग अनारकली सूट पहन आप क्लासी दिख सकती हैं।
नेकलाइन में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले वेलवेट सूट के साथ वेलवेट पैंट पहनें। पैंट में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क चुनें ताकि आप दिखने में एकदम रानी लगें।
वाइन कलर सूट डिजाइन में आप अंगरखा स्टाइल के कलीदार सूट भी बनवा सकती हैं। साथ में पैंट या फिर चूढ़ीदार पहन स्टाइल को इनहेंस करें।
हैवी जरी एंब्रॉयडरी से सजे सूट के बॉटम में महीन जरी का वर्क किया गया है। साथ में दुपट्टे में भी सेम वर्क देखने को मिल रहा है।
आप हल्की एंब्रॉयडरी में सूट खरीदना चाहती हैं तो स्टोन वर्क से सजे सूट खरीदें। साथ में प्लेन पैंट भी स्टनिंग लुक देगा।