Hindi

देखने वाले की आंखों में छाएगा खुमार! चुनें 7 एंब्रॉयडरी वाइन कलर Suit

Hindi

वाइन गरारा सूट डिजाइन

वाइन कलर के सूट पार्टी वियर में अलग ही रौनक देते हैं। आप शॉर्ट जरी वर्क कुर्ती के साथ चुन्नट वाला गरारा वियर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बोटनेक लॉन्ग अनारकली सूट

वाइन कलर सूट में आपको हल्की से लेकर हैवी एंब्रॉयडरी तक मिल जाएगी। स्टोन वर्क या स्पारकल वाले लॉन्ग अनारकली सूट पहन आप क्लासी दिख सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें वेलवेट वाइन सूट

नेकलाइन में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले वेलवेट सूट के साथ वेलवेट पैंट पहनें। पैंट में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क चुनें ताकि आप दिखने में एकदम रानी लगें। 

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल सूट डिजाइन

वाइन कलर सूट डिजाइन में आप अंगरखा स्टाइल के कलीदार सूट भी बनवा सकती हैं। साथ में पैंट या फिर चूढ़ीदार पहन स्टाइल को इनहेंस करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी स्ट्रेट सूट

हैवी जरी एंब्रॉयडरी से सजे सूट के बॉटम में महीन जरी का वर्क किया गया है। साथ में दुपट्टे में भी सेम वर्क देखने को मिल रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क वाइन कलर सूट

आप हल्की एंब्रॉयडरी में सूट खरीदना चाहती हैं तो स्टोन वर्क से सजे सूट खरीदें। साथ में प्लेन पैंट भी स्टनिंग लुक देगा। 

Image credits: pinterest

45+ में मम्मियां करेंगी शाइन, चुनें Bipasha Basu से सूट Latest Designs

46+ में लगेंगी सोबर वुमन, पहनें बिपाशा बसु सी 8 साड़ी

गेहुंआ रंग लगेगा ग्लैम, पहनें तो सही बिपाशा बसु से ट्रेंडी लहंगे

लो आ गयी लोहड़ी वे! पहली Lohri 2025 में शहनाज गिल से पटियाला सूट