Hindi

45+ में मम्मियां करेंगी शाइन, चुनें Bipasha Basu से सूट Latest Designs

Hindi

बिपाशा बसु का सूट कलेक्शन

40 की उम्र के पार हर महिला काफी कंफर्टेबल सलवार सूट की तलाश में रहती है। ऐसे में अगर आप भी स्टाइलिश सूट तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस बिपाशा बसु का कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट

मोटापा छुपाने के लिए शरारा सेट एक परफेक्ट ऑप्शन है। बिल्कुल फिटिंग की जगह लूज स्टाइल में आप ऐसा गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट चुनें। ये आपको बहुत ग्रेसफुल लुक देगा।

Image credits: Bipasha Basu/instagram
Hindi

बंदगला ए-लाइन प्लाजो सूट

आजकल कंट्रास्ट सूट भी चलन में है। आप पुरानी बनारसी साड़ी से बिपाशा बसु जैसा गला बंद सूट सिलवा सकती हैं। साथ में हैवी कंट्रासट दुपट्टा और इयररिंग्स टीमअप करना ना भूलें।

Image credits: Bipasha Basu/instagram
Hindi

हाई स्लिट कुर्ती पैंट सूट

बिपाशा बसु जैसा सिल्क हाई स्लिट कुर्ती पैंट सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। आप 1-2 हजार में ऐसा सलवार सूट खरीद सकती हैं।

Image credits: Bipasha Basu/instagram
Hindi

अनईवन हेमलाइन कुर्ती-धोती सेट

प्रिंटेड या एंब्रायडरी स्टाइल में आप बिपाशा बसु जैसा अनईवन हेमलाइन कुर्ती-धोती सेट चुन सकती हैं। ये सस्ती होने के साथ स्टाइलिश भी लगती है। इसे जीन्स संग भी टीमअप कर फैशनेबल लगेंगी।

Image credits: Bipasha Basu/instagram
Hindi

रेड एंड वाइट प्लाजो सेट

बिपाशा बसु का रेड एंड वाइट प्लाजो सेट हर किसी पर खिलेगा। बाजार और ऑनलाइन आप 1000 के अंदर ऐसा सेट मंगवा सकती हैं। साथ में ऑक्साइड जूलरी वियर करना ना भूलें।

Image credits: insta-Bipasha Basu

46+ में लगेंगी सोबर वुमन, पहनें बिपाशा बसु सी 8 साड़ी

गेहुंआ रंग लगेगा ग्लैम, पहनें तो सही बिपाशा बसु से ट्रेंडी लहंगे

लो आ गयी लोहड़ी वे! पहली Lohri 2025 में शहनाज गिल से पटियाला सूट

इंडो-वेस्टर्न पर चुनें Hasli Designs, फ्यूजन का बढ़ जाएगा फैशन