इंडो-वेस्टर्न पर चुनें Hasli Designs, फ्यूजन का बढ़ जाएगा फैशन
Other Lifestyle Jan 06 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
राजस्थानी नक्काशीदार हसली डिजाइन
सोने पर पारंपरिक नक्काशी और जटिल पैटर्न होते हैं, जैसे फूल, पत्ते या सांस्कृतिक प्रतीक चुनें। यह राजस्थानी नक्काशीदार हसली डिजाइन एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है।
Image credits: social media
Hindi
क्लासिक गोल्ड हसली डिजाइन
यह सबसे सिंपल और ट्रेडिशनल डिजाइन है। जिसमें एक मोटी, गोल और चमकदार गोल्ड बैंड है। इसे अक्सर राजस्थान और गुजरात में पहना जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन और पोल्की वर्क हसली
कुंदन और पोल्की के साथ इस हसली में इंट्रीकेट कारीगरी होती है। हसली के किनारों पर नक्काशी और बीच में पत्थरों का काम इसे शाही बनाता है। इसे शादी और सगाई पर पहनें।
Image credits: social media
Hindi
चोकर स्टाइल सिल्वर हसली डिजाइन
यह हसली गले से सटी हुई होती है। इस तरह की चोकर स्टाइल सिल्वर हसली डिजाइन में कभी-कभी जेमस्टोन्स या पर्ल्स का भी इस्तेमाल होता है। ये एवरग्रीन लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मीनाकारी हसली डिजाइन
हसली में गोल्ड के साथ मोतियों और मीनाकारी का काम इसे आकर्षक और रंगीन बनाता है। इसमें राजस्थान और बनारस की शैली झलकती है। इसे इंडो-वेस्टर्न के साथ पेयर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन स्टडेड हसली डिजाइन
छोटे-छोटे स्टोन के साथ बनाई गई ऐसी स्टडेड हसली डिजाइन भी खूब डिमांड में हैं। ये पैटर्न मॉडर्न और शाही लगते हैं। गोल्ड और एम्बराल्ड का कॉम्बिनेशन इसे अनोखा बनाता है।