Hindi

Backless हुआ पुराना ! Back Blouse में ग्लैमर जोड़ देंगी 8 डिजाइन

Hindi

बैक वी नेक ब्लाउज

महिलाएं अब साड़ी संग बैकलेस ब्लाउज कैरी करती हैं लेकिन अब फैशन अपडेट करने का वक्त आ गया है। कुछ यूनिक पहनते हुए बैक पर वी नेक डिजाइन चुनें। ये प्लेन साड़ी में जान डाल देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

की होल ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज को प्लेन रखते हुए आप ऐसी की होल डिजाइन चुनें। जहां बीच में बड़े से राउंड टेसल्स लगे हैं। ये बहुत सोबर होकर भी यूनिक लुक दे रहे हैं। इसे साड़ी-लहंगा दोनों संग चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर पैर्टन बैक ब्लाउज

सिल्क या फिर बनारसी साड़ी फ्लावर पैर्टन बैक ब्लाउज आउटफिट में रॉयलिटी जोड़ देगा। ये डिजाइन सूरजमुखी फूल जैसी है। बीच में राउंड ब्रॉच लगा है। आप चाहे तो पट्टी में टेसल्स लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

की होल ब्लाउज विद डोरी

आजकल डबल डोरी ब्लाउज खूब पंसद किया जा रहा है। रिवीलिंग लुक से हटकर आप की होल डिजाइन के साथ इसे चुनें। यहां पर डोरी सिंपल है, आप चाहे तो थोड़ी भारी लटकन लगवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पान स्टाइल ब्लाउज

पान स्टाइल ब्लाउज हमेशा क्लासी लगते हैं। इनमे ज्यादातर लुक की बजाय इलास्टिक का यूज किया जाता है। आप चाहे तो शेल्स या फिर लेस लगावकर थोड़ा हैवी बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

फ्रंट में बटरफ्लाई ब्लाउज हर कोई पहनता है लेकिन फैशन अपग्रेड करते हुए बैक में ये डिजाइन चुनें। यकीन मानिए ये ब्लाउज महफिल में शान बढ़ा देगें। इसे वियर कर रही है तो जूलरी कम पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन

प्लेन हुक और डोरी की बजाय इलास्टिक पैर्टन पर ये ब्लाउज सोबर लुक भी में फ्यूजन जोड़ देगा। आप चाहे तो इसे नेट की मदद से थोड़ा सा खास बना सकती हैं। जबकि डोरी थोड़ी भारी रखें।

Image credits: Pinterest

Rock करेगी लाडली बहन, लोहड़ी 2025 पर गिफ्ट करें 7 Velvet Dhoti Suits

झूम उठेगा BF का दिल ! बनाएं रवीना टंडन की बेटी सी Hairstyles

इन 5 चीजों के इस्तेमाल से चमकेगी पुरुषों की त्वचा

हड़बड़ी में न मिले थिनर, तो 6 तरीकों से करें बिखरी नेलपॉलिश Clean