Hindi

Rock करेगी लाडली बहन, लोहड़ी 2025 पर गिफ्ट करें 7 Velvet Dhoti Suits

Hindi

अनारकली कुर्ती वेलवेट धोती सूट

सूट लुक में सिंपल और एलिगेंट डिजाइन चाहिए हैं तो इस तरह की शॉर्ट अनारकली कुर्ती धोती सूट सेट चुनें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। साथ में नेट का शीयर दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन जरी वर्क वेलवेट धोती सूट

फैंसी लुक में इस तरह के गोल्डन जरी वर्क वेलवेट धोती सूट काफी ट्रेंड में हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो इसके लिए आप बालों में परांदा लगा सकती हैं। इससे परफेक्ट पंजाबी वाइब मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

लेस वर्क वीनेक वेलवेट धोती सूट

नीलेंथ वाले सूट डिजाइन भी कमाल लगते हैं। आप इस लोहड़ी 2025 में स्टनिंग दिखने के लिए ऐसा लेस वर्क वीनेक वेलवेट धोती सूट चुन सकती हैं। इसके साथ प्लेन या कंट्रास्ट दुपट्टा चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग लेंथ वेलवेट कुर्ता धोती सेट

देखने में इस तरह का लॉन्ग लेंथ वेलवेट कुर्ता धोती सेट लुक काफी सिंपल और सोबर लुक देने में मदद करेगा। आप इसमें एंब्रायडरी वर्क चुनेंगी तो लुक और निखरकर आएगा।

Image credits: social media
Hindi

बूटा वर्क पाकिस्तानी स्टाइल धोती सूट

आप लूज पैटर्न में आने वाले इस तरह के बूटा वर्क पाकिस्तानी स्टाइल वेलवेट धोती सूट भी ले सकती हैं। इसके साथ हैवी कंट्रास्ट दुपट्टा लेकर लुक में चार चांद लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन लेस वर्क वेलवेट धोती सूट

लॉन्ग स्टाइल सूट में आपको कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। डिजाइन की बात करें तो इसमें लेस डिजाइन और पैच वर्क खूब आगे है। आप ऐसा गोल्डन लेस वर्क वेलवेट धोती सूट चुनें।

Image credits: social media
Hindi

कंट्रास्ट धोती वेलवेट सूट सेट

जरी दुपट्टा के साथ आप लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं। इस तरह के कंट्रास्ट धोती वेलवेट सूट सेट स्टनिंग लगते हैं। कानों में चांदबाली इयररिंग्स पहनें तो कमाल लगेंगी।

Image credits: social media

झूम उठेगा BF का दिल ! बनाएं रवीना टंडन की बेटी सी Hairstyles

इन 5 चीजों के इस्तेमाल से चमकेगी पुरुषों की त्वचा

हड़बड़ी में न मिले थिनर, तो 6 तरीकों से करें बिखरी नेलपॉलिश Clean

ओल्ड कांजीवरम साड़ी से निकालें Gold, मालामाल होने के 5 Hacks