सूट लुक में सिंपल और एलिगेंट डिजाइन चाहिए हैं तो इस तरह की शॉर्ट अनारकली कुर्ती धोती सूट सेट चुनें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। साथ में नेट का शीयर दुपट्टा कैरी करें।
फैंसी लुक में इस तरह के गोल्डन जरी वर्क वेलवेट धोती सूट काफी ट्रेंड में हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो इसके लिए आप बालों में परांदा लगा सकती हैं। इससे परफेक्ट पंजाबी वाइब मिलेगी।
नीलेंथ वाले सूट डिजाइन भी कमाल लगते हैं। आप इस लोहड़ी 2025 में स्टनिंग दिखने के लिए ऐसा लेस वर्क वीनेक वेलवेट धोती सूट चुन सकती हैं। इसके साथ प्लेन या कंट्रास्ट दुपट्टा चुनें।
देखने में इस तरह का लॉन्ग लेंथ वेलवेट कुर्ता धोती सेट लुक काफी सिंपल और सोबर लुक देने में मदद करेगा। आप इसमें एंब्रायडरी वर्क चुनेंगी तो लुक और निखरकर आएगा।
आप लूज पैटर्न में आने वाले इस तरह के बूटा वर्क पाकिस्तानी स्टाइल वेलवेट धोती सूट भी ले सकती हैं। इसके साथ हैवी कंट्रास्ट दुपट्टा लेकर लुक में चार चांद लगाएं।
लॉन्ग स्टाइल सूट में आपको कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। डिजाइन की बात करें तो इसमें लेस डिजाइन और पैच वर्क खूब आगे है। आप ऐसा गोल्डन लेस वर्क वेलवेट धोती सूट चुनें।
जरी दुपट्टा के साथ आप लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं। इस तरह के कंट्रास्ट धोती वेलवेट सूट सेट स्टनिंग लगते हैं। कानों में चांदबाली इयररिंग्स पहनें तो कमाल लगेंगी।