हड़बड़ी में न मिले थिनर, तो 6 तरीकों से करें बिखरी नेलपॉलिश Clean
Other Lifestyle Jan 06 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
डिओडोरेंट या परफ्यूम
अगर घर में पुराना डिओडोरेंट या परफ्यूम पड़ा है तो आप उसे एक कॉटन बॉल में छिड़कर नेल पॉलिश को आसानी से हटा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाइड्रोजन परऑक्साइज
हाइड्रोजन परऑक्साइज स्किन के लिए सुरक्षित होता है। हाइड्रोजन परऑक्साइज को पानी के साथ घोल लें और फिंगर को 1 मिनट तक भिगोएं। नेल पॉलिश हट जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा कई चीजों को साफ करने में मदद करता है। आप हल्के गीले कपड़े में थोड़ा बेकिंग सोडा लगाएं और नेल पॉलिश में रगड़ें। धीमे-धीमे आपकी नेल पॉलिश छूटना शुरू हो जाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
एल्कोहल का इस्तेमाल
अगर आपके पास एल्कोहल है तो भी आप आसानी से नेलपॉलिश में लगाकर हल्के हाथों से रगड़ सकते हैं। नेल्स साफ हो जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेमन जूस
सबसे पहले अपनी उंगलियों को साबुन के पानी में करीब 5 मिनट तक भिगोएं। इसके बाद सिट्रिक एसिड युक्त लेमन जूस को नाखूनों में रगड़े। नेल पॉलिश कुछ देर में छूट जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हेयर स्प्रे
हेयर स्प्रे में पर्याप्त मात्रा में एल्कोहल होता है। जब आप इसे नाखूनों में स्प्रे करके रुई की मदद से हटाएंगे तो नेल पॉलिश आसानी से छूट जाएगी।