सस्ते में पाएं रानियों वाले ठाठ, पहनें राजस्थानी Gota Patti Work Saree
Other Lifestyle Jan 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें गोटा पट्टी साड़ी की डिजाइन
गोटा पट्टी वर्क वाली साड़ियां रॉयल लुक देती हैं। लहरिया, शिफॉन, बांधनी, ऑर्गेंजा और टिशू फ़ैब्रिक में ये डिज़ाइन ज़्यादा खूबसूरत लगती हैं। बजट में रानियों जैसा लुक पाएँ!
Image credits: Pinterest
Hindi
टिशू गोटा पट्टी साड़ी
टिशी साड़ी आजकल खूब ट्रेंड में है, ऐसे में यदि इसमें गोटा पट्टी का काम हो तो ये आपकी साड़ी की खूबसूरती कई गुना बढ़ाएगी और उसे रॉयल लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
शिफॉन में गोटा पट्टी साड़ी
शिफॉन फैब्रिक सालों से राजस्थान में मारवाड़ी, राजपूत और राजपरिवारों की महिलाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस साड़ी में ऐसे में गोट पट्टी का काम इसके खूबरती को बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बांधनी गोटा पट्टी साड़ी
बांधनी प्रिंट और गोटा पट्टी के काम के साथ ये जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी ऑफिस, पूजा और छोटे-मोटे इवेंट के लिए बहुत बेहतरीन चॉइस होगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा फ्लोरल गोटा पट्टी साड़ी
ऑर्गेंजा फैब्रिक अभी भी चलन में है, ऐसे में यदि इसमें कुछ खास चाहते हैं, तो आप फ्लोरल प्रिंट के साथ गोटा पट्टी के काम वाली इस साड़ी के लिए जरूर जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहरिया प्रिंट में गोटा पट्टी साड़ी
लहरिया साड़ी भी राजस्थान की शान है, इसमें कई तरह के डिजाइन, फैब्रिक और काम हुआ होता है। आप लहरिया साड़ी के लिए गोटा पट्टी के काम वाले इस साड़ी को ले सकते हैं।