Hindi

पीले रंग की खूबसूरती से महकाएं मकर संक्रांति ! पहनें ये 8 सलवार सूट

Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी अनारकली सूट

मकर संक्रांति पर पीला रंग शुभ माना जाता है। आप भी आउटफिट की तलाश में हैं तो इस बार येलो रंग का ऐसा गोल्ड लेस एंब्रॉयडरी सूट चुनें। रेडीमेड 2000 रु तक ये मिल जायेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी गरारा सलवार सूट

बनारसी सूट हमेशा डिमांड में रहते हैं। ये फेस्टिव सीजन में क्लासी दिखने के साथ ठंड भी बचाएंगे। आप इसे हैवी+सोबर दोनों वैरायटी में खरीद सकती हैं। ऑनलाइन इसकी कई रेंज मिल जायेंगी।

Image credits: instagam
Hindi

ऑर्गेंजा सलवार सूट डिजाइन

बजट कम हैं तो ऑर्गेंजा सलवार सूट से बढ़िया कुछ नहीं है। आप 1000 रु में ऐसा सूट खरीद सकती हैं। आउटफिट सिंपल हैं तो हैवी पोल्की या कुंदन इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड इंडो वेस्टर्न सलवार सूट

यंग गर्ल्स ट्रेडिशनल लुक में मॉर्डन तड़का लगाते हुए इंडो वेस्टर्न सलवार सूट चुनें। आजकल इन्हें खूब पसंद किया जा रहे हैं। ये फ्लोरल प्रिंट में ज्यादा प्यारे लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शरारा सलवार सूट डिजाइन

शरारा सूट हर ओकेजन के लिए परफेक्ट विकल्प है। आप स्टाइलिश पर लाइटवेट आउटफिट चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। बाजार में इस तरह के सूट कई रेंज और वैरायटी में मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पटियाला सलवार सूट डिजाइन

मनीषा कोईराला पटियाला सूट में गजब ढा रही हैं। उन्होंने जरी वर्क शॉर्ट कलीदार कुर्ती पटियाला संग टीमअप की है। आप भी मैचिंग इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट कर हीरोइन लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी सलवार सूट डिजाइन

सूट से हटकर ऐसा शॉर्ट कुर्ती विंद पैंट भी अच्छा ऑप्शन है। इसे आप फेस्विल के अलावा फॉर्मल वियर के तौर पर भी पहन सकती हैं। ऑनलाइन 1500-2000 रु तक ये आराम से मिल जायेगा। 

Image credits: Pinterest

बहुरानी लगेगी महारानी! शादी में चढ़ाएं प्यारी लाल Saree-Blouse Designs

लोहड़ी पर पतिदेव को गिफ्ट करें 6 डिजाइनर जूतियां, महफिल में जमेगा रंग

एथनिक हो या वेस्टर्न, दीपिका पादुकोण के इन जूलरी से जीतें लोगों का दिल

सूखी नेल पॉलिश बनेगी चकाचक Brand New, ठीक करने के 5 DIY Hacks