Hindi

लोहड़ी पर पतिदेव को गिफ्ट करें 6 डिजाइनर जूतियां, महफिल में जमेगा रंग

Hindi

लोहड़ी के लिए डिजाइनर जूतियां

लोहड़ी 2025 के मौके पर पुरुषों के लिए अपने एथनिक वियर के साथ कैरी करने डिजाइनर जूतियां मार्केट में अवेलेब हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. गोल्डन रेड वर्क वाली जूतियां

लोहड़ी के मौके पर पुरुष भी खुद को स्टाइल करने में पीछे नहीं रहते हैं। इस मौके पर वे एथनिक और ट्रेडिशनल वियर के साथ गोल्डन-रेड वर्क वाली जूतियां कैरी कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. हैवी गोल्डन वर्क जूतियां

लोहड़ी की महफिल में रंग जमाने के लिए मेन्स कुर्ता-पजामा के साथ हैवी वर्क वाली गोल्डन जूतियां कैरी कर सकते हैं। इससे उनका लुक एकदम डिफरेंट नजर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

3.सेल्फ डिजाइन जूतियां

पुरुष इस बार लोहड़ी पर अपने लुक को और ज्यादा क्लासी बनाने के लिए सेल्फ डिजाइन वाली जूतियां भी कैरी कर सकते हैं। मार्केट में इस तरह की जूतियां उपलब्ध हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. वेलवेट जूतियां

इस लोहड़ी मेन्स अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ वेलवेट की डिजाइनर जूतियां भी कैरी कर सकते हैं। इस तरह की जूतियां महफिल में आपको सबसे अलग दिखाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. रेड स्टोन वाली जूतियां

मेन्स के लिए लोहड़ी पर सबसे बेस्ट ऑप्शन रेड नग लगी जूतियां भी हैं। इन्हें पहनकर आप महफिल लूट सकते हैं। ये जूतियां ग्रेसफुल लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. बारीक मोती जड़ी जूतियां

बारीक मोतियों से जड़ी डिजाइनर जूतियां भी पुुरुष इस बार लोहड़ी पर कैरी कर सकते हैं। इस तरह की जूतियां शॉप्स पर सस्ते दामों में उपलब्ध हैं।

Image credits: instagram

एथनिक हो या वेस्टर्न, दीपिका पादुकोण के इन जूलरी से जीतें लोगों का दिल

सूखी नेल पॉलिश बनेगी चकाचक Brand New, ठीक करने के 5 DIY Hacks

वूलन कुर्ती छोड़ बनें एडवांस! ठंड में लैगिंग संग पहनें 7 स्वेटर ड्रेस

लेस+नेट भूल जाएं, Blouse Design में मोतियों से पाएं स्टाइलिश लुक !