सूखी नेल पॉलिश बनेगी चकाचक Brand New, ठीक करने के 5 DIY Hacks
Other Lifestyle Jan 06 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
नेल पॉलिश के DIY हैक्स
सूख चुकी नेल पॉलिश को फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाने के लिए, कुछ आसान DIY हैक्स आजमा सकती हैं। यहां जानें 5 तरीके, जो आपकी नेल पॉलिश को चकाचक और नई जैसी बना सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
गर्म पानी में रखें
नेल पॉलिश की बंद बोतल को 5-10 मिनट के लिए गर्म पानी में रखें। गर्माहट नेल पॉलिश को पिघलाकर उसकी कंसिस्टेंसी ठीक कर देती है। पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो, ताकि बोतल न फटे।
Image credits: pinterest
Hindi
नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल
नेल पॉलिश की बोतल में 2-3 बूंदें नेल पॉलिश रिमूवर डालें। इसे हल्के हाथों से मिलाएं (शेक न करें) ताकि नेल पॉलिश पतली और इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाए। ध्यान से ज्यादा रिमूवर न डालें।
Image credits: pinterest
Hindi
रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल
2-3 बूंदें रबिंग अल्कोहल की डालकर मिलाएं। यह सूख चुकी नेल पॉलिश को तुरंत पतला कर देता है। हमेशा ज्यादा मात्रा से बचें, क्योंकि यह पॉलिश का टेक्सचर खराब कर सकता है।
Image credits: social media
Hindi
बोतल को सही से स्टोर करें
नेल पॉलिश की बोतल को ठंडी और सूखी जगह पर रखें। यह पॉलिश को लंबे समय तक इस्तेमाल के लायक बनाए रखता है। इस्तेमाल के बाद बोतल का ढक्कन कसकर बंद करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोलिश थिनर का उपयोग
नेल पॉलिश थिनर की 2-3 बूंदें सूखी नेल पॉलिश में डालें। यह नेल पॉलिश की ओरिजिनल कंसिस्टेंसी को बनाए रखता है। थिनर हमेशा नेल पॉलिश के लिए खास बनाए गए प्रोडक्ट ही चुनें।