Hindi

सूखी नेल पॉलिश बनेगी चकाचक Brand New, ठीक करने के 5 DIY Hacks

Hindi

नेल पॉलिश के DIY हैक्स

सूख चुकी नेल पॉलिश को फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाने के लिए, कुछ आसान DIY हैक्स आजमा सकती हैं। यहां जानें 5 तरीके, जो आपकी नेल पॉलिश को चकाचक और नई जैसी बना सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

गर्म पानी में रखें

नेल पॉलिश की बंद बोतल को 5-10 मिनट के लिए गर्म पानी में रखें। गर्माहट नेल पॉलिश को पिघलाकर उसकी कंसिस्टेंसी ठीक कर देती है। पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो, ताकि बोतल न फटे।

Image credits: pinterest
Hindi

नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल

नेल पॉलिश की बोतल में 2-3 बूंदें नेल पॉलिश रिमूवर डालें। इसे हल्के हाथों से मिलाएं (शेक न करें) ताकि नेल पॉलिश पतली और इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाए। ध्यान से ज्यादा रिमूवर न डालें।

Image credits: pinterest
Hindi

रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल

2-3 बूंदें रबिंग अल्कोहल की डालकर मिलाएं। यह सूख चुकी नेल पॉलिश को तुरंत पतला कर देता है। हमेशा ज्यादा मात्रा से बचें, क्योंकि यह पॉलिश का टेक्सचर खराब कर सकता है।

Image credits: social media
Hindi

बोतल को सही से स्टोर करें

नेल पॉलिश की बोतल को ठंडी और सूखी जगह पर रखें। यह पॉलिश को लंबे समय तक इस्तेमाल के लायक बनाए रखता है। इस्तेमाल के बाद बोतल का ढक्कन कसकर बंद करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोलिश थिनर का उपयोग

नेल पॉलिश थिनर की 2-3 बूंदें सूखी नेल पॉलिश में डालें। यह नेल पॉलिश की ओरिजिनल कंसिस्टेंसी को बनाए रखता है। थिनर हमेशा नेल पॉलिश के लिए खास बनाए गए प्रोडक्ट ही चुनें।

Image credits: social media

वूलन कुर्ती छोड़ बनें एडवांस! ठंड में लैगिंग संग पहनें 7 स्वेटर ड्रेस

लेस+नेट भूल जाएं, Blouse Design में मोतियों से पाएं स्टाइलिश लुक !

सिर्फ 100 रु में पाएं Gold सी चमक ! पहनें ये Oxidised Nose Ring

Sania Mirza से चुनें Iconic पाकिस्तानी सूट, आशिक मिजाज हो जाएंगे मियां