ब्लाउज में ज्यादतर महिलाएं लेस या फिर स्टोन का वर्क कराती हैं लेकिन अब ये फैशन पुराना हो गया है। अब ब्लाउज में मोतियों का इस्तेमाल कर इसे और भी ज्यादा यूनिक लुक दे सकती हैं।
ब्लाउज सिंपल हैं तो इसे स्टाइलिश लुक देते हुए आप ट्रिपल या फिर डबल लेयर में इस तरह से पर्ल जोरी लगवा सकती हैं। ये पुराने ब्लाउज को नया बना देगा और ज्यादा खर्चा भी नहीं आयेगा।
अगर आप टाइम सेव करना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक पैर्टन पर इस तरह का मोती वर्क ब्लाउज खरीदें। रेडीमेड ये आराम से मिल जायेगा। जिसे पर्ल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप संग रिक्रिएट कर सकती हैं।
आजकल मोती वाली लटकन भी खूब पसंद की जा रही है। वैसे तो सारा अली खान ने पूरा ब्लाउज मोती वर्क पर पहना है हालांकि इससे इंस्पिरेशन लेते हुए किसी भी ब्लाउज में पर्ल लटकन लगवा सकती हैं।
ऑफ शोल्डर डिजाइन पर तैयार ये ब्लाउज बहुत यूनिक लुक दे रहा है। जहां पर्ल टेसल के साथ मोती वर्क लेस का इस्तेमाल किया गया है। आप भी ऐसा वर्क चुन ब्लाउज को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
डार्क कलर में पर्ल वर्क खिलता है। ब्लाउज स्टिच करा रही हैं तो छोटे मोती पर ऐसी डिटेलिंग दें। जकि बॉटम में लेस की बजाय मोती लगाएं हैं। इसे बनवाने में ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च होंगे।
रेगुलर हो या फिर पार्टी ब्लाउज महिलाएं बैक डिजाइन जरूर पसंद करती हैं। अगर आप भी लेस+नेट लगवाकर बोर हो गई हैं तो इसे मोती वाले लटकन लगवाकर ब्लाउज को भी ज्यादा सुंदर बना सकती हैं।
आजकल मोती वर्क स्लीव भी खूब पसंद की जा रही है। ये रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखती हैं। आप भी जब भी ऐसी स्लीव्स बनवाएं तो गला हमेशा डीप या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन में रखें।