Hindi

लेस+नेट भूल जाएं, Blouse Design में मोतियों से पाएं स्टाइलिश लुक !

Hindi

लेस छोड़ मोती देंगे शानदार लुक

ब्लाउज में ज्यादतर महिलाएं लेस या फिर स्टोन का वर्क कराती हैं लेकिन अब ये फैशन पुराना हो गया है। अब ब्लाउज में मोतियों का इस्तेमाल कर इसे और भी ज्यादा यूनिक लुक दे सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोती से बनवाएं डोरी

ब्लाउज सिंपल हैं तो इसे स्टाइलिश लुक देते हुए आप ट्रिपल या फिर डबल लेयर में इस तरह से पर्ल जोरी लगवा सकती हैं। ये पुराने ब्लाउज को नया बना देगा और ज्यादा खर्चा भी नहीं आयेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एक्सेसरीज संग पहनें ब्लाउज

अगर आप टाइम सेव करना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक पैर्टन पर इस तरह का मोती वर्क ब्लाउज खरीदें। रेडीमेड ये आराम से मिल जायेगा। जिसे पर्ल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप संग रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल से लगवाएं लटकन

आजकल मोती वाली लटकन भी खूब पसंद की जा रही है। वैसे तो सारा अली खान ने पूरा ब्लाउज मोती वर्क पर पहना है हालांकि इससे इंस्पिरेशन लेते हुए किसी भी ब्लाउज में पर्ल लटकन लगवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल टेसल का यूज

ऑफ शोल्डर डिजाइन पर तैयार ये ब्लाउज बहुत यूनिक लुक दे रहा है। जहां पर्ल टेसल के साथ मोती वर्क लेस का इस्तेमाल किया गया है। आप भी ऐसा वर्क चुन ब्लाउज को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल मोती का यूज

डार्क कलर में पर्ल वर्क खिलता है। ब्लाउज स्टिच करा रही हैं तो छोटे मोती पर ऐसी डिटेलिंग दें। जकि बॉटम में लेस की बजाय मोती लगाएं हैं। इसे बनवाने में ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च होंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोती वाले लटकन

रेगुलर हो या फिर पार्टी ब्लाउज महिलाएं बैक डिजाइन जरूर पसंद करती हैं। अगर आप भी लेस+नेट लगवाकर बोर हो गई हैं तो इसे मोती वाले लटकन लगवाकर ब्लाउज को भी ज्यादा सुंदर बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल स्लीव डिजाइन

आजकल मोती वर्क स्लीव भी खूब पसंद की जा रही है। ये रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखती हैं। आप भी जब भी ऐसी स्लीव्स बनवाएं तो गला हमेशा डीप या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन में रखें। 

Image credits: Pinterest

सिर्फ 100 रु में पाएं Gold सी चमक ! पहनें ये Oxidised Nose Ring

Sania Mirza से चुनें Iconic पाकिस्तानी सूट, आशिक मिजाज हो जाएंगे मियां

मूंगफली के छिलकों को ना करें बर्बाद, बच्चों के लिए बनाएं DIY craft

नातिन-बेटी की नानी साथ उतारेंगी नजर! लोहड़ी में चुनें 7 मैचिंग सूट