Hindi

नातिन-बेटी की नानी साथ उतारेंगी नजर! लोहड़ी में चुनें 7 मैचिंग सूट

Hindi

एंब्रॉयडरी येलो शरारा सूट

बिपाशा बसु और उनकी बेटी ने से येलो एंब्रॉयडरी शरारा सूट पहना है। शॉर्ट कुर्ती संग शरारा में हैवी एंब्रॉयडरी सिल्वर जरी वर्क खास है। आप लोहड़ी में बेटी संग मैचिंग सूट पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

धोती कुर्ता मैचिंग सूट

लोहड़ी में अपनी धाक जमानी है तो बेटी संग आप ग्रीन और पिंक मैचिंग अनारकली सूट संग धोती पैंट पहन सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

रफल दुपट्टा संग मैचिंग सूट

शार्ट कुर्ती संग सूट बनवा रही हैं तो साथ में रफल दुपट्टा कैरी करें। आप कुर्ती के बॉटम में सिल्वर जरी वर्क चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

नेट प्लाजो लगेगा कमाल

जरूरी नहीं है कि आप बेटी संग पूरा मैचिंग सूट ही पहनें। कुर्ती के नीचे बेटी को कंट्रास्ट कलर प्लाजो पहनाएं और आप मैचिंग पैंट पहन लुक को खूबसूरत बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड ब्लैक शरारा सूट

लोहड़ी में आप शरारा सूट के कई डिजाइंस चुन सकती हैं। मार्केट में आपको आसानी से प्रिंटेड कपड़े मिल जाएंगे। मां और बेटी एक जैसे सूट डिजाइन में खूब जमेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल सूट

अगर आपको सूट का रंग चुनने में दिक्कत महसूस हो रही है तो कलरफुल फैब्रिक चुनें। व्हाइट बेस में कलरफुल छीटें दिखने में सुंदर लगती हैं।

Image credits: pinterest

ऑफिस से पार्टी का, हर लुक के लिए क्लासी है बिपाशा बसु की ये जूलरी!

फोन वॉलपेपर बदलेगी 2025 में आपकी किस्मत, जानें क्या कहती हैं जय मदान!

Removable Pads रहेंगे सालों-साल New, ब्लाउज संग 7 Hacks से करें क्लीन

प्लाजो-शरारा को कहें बाय ! कुर्ती को इन बॉटम वियर संग बनाएं स्टाइलिश