Hindi

प्लाजो-शरारा को कहें बाय ! कुर्ती को इन बॉटम वियर संग बनाएं स्टाइलिश

Hindi

सूट के साथ बॉटम वियर

सूट के साथ अक्सर महिलाएं प्लाजो या फिर शरारा पहनती हैं लेकिन आजकल कुर्तियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए ये बॉटम वियर ट्रेंड में हैं। जिन्हें पहनकर आप स्टाइलिश क्वीन लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन पैंट

महिला के पास एंकल लेंथ पर व्हाइ़ट साटन पेंट जरूर होनी चाहिए। जिसे आप वेवी या फिर हाई स्लिट कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में 500 रु तक ये मिल जायेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंकल लेंथ लेगिंग्स

अंगरखा कुर्ती के आजकल एंकल लेंथ लेगिंग्स का ट्रेंड चल गया है। फॉर्मल लुक के लिए ये बेस्ट रहेगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी लेगिंग आप 200 रु तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फुग्गेदार पटियाला

घेरदार पटियाला की बजाय आप शॉर्ट कुर्ती को इस तरह फुग्गीदार पटियाला के साथ पहनें। ये ट्रेडिशनल लुक में क्लास जोड़ देती है। इसे रेडीमेड खरीदने की बजाय आप सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

घेरदार शॉर्ट धोती

शॉर्ट विद घेरदार शॉर्ट धोती हर उम्र की महिला पर अच्छी लगती है। आप मिनिमल लुक पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऐसे कुर्ती-धोती सेट आपको ऑनलाइन 700-1000 की रेंज में मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंकल लेथ पैंट

कुर्ती डिजाइनर हैं तो बॉटम वियर को बिल्कुल सिंपल रखें। एंकल लेंथ पर ऐसी पेंट आपको आराम से मिल जायेंगी। ये हर उम्र की महिलाएं लॉन्ग-शॉर्ट हर कुर्ती-सूट संग पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कटआउट पैंट

शरारा की जगह पार्टी लुक के लिए कटआउट डिमांड में है। ये कंफर्टेबल होने के साथ बहुत गॉर्जियस लुक देती हैं। आप इसे चुन सकती हैं। मार्केट में ये सूट मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest

500 रु में हो जाएगा काम ! सिलवाएं Hina Khan से Fancy Blouse Designs

कुर्ती कमाल और ब्लाउज दिखेगा बेमिसाल! लगवाएं एंटिक Short Tassels

संस्कार+फैशन का अनूठा संगम ! मकर संक्रांति पर पहनें 8 कश्मीरी साड़ी

सूट के साथ भूल जाएं गोल्ड, पहनें 8 एथनिक सिल्वर ईयरिंग्स