Hindi

500 रु में हो जाएगा काम ! सिलवाएं Hina Khan से Fancy Blouse Designs

Hindi

फुल नेक ब्लाउज डिजाइन

फॉर्मल हो या फिर पार्टी लुक हिना खान सा फुल नेक ब्लाउज रॉयल लुक देगा। आप इसे प्रिंटेड या फिर हैवी साड़ी चुन सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 200-300 में खरीदें जा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्रोकेड फैब्रिक पर हिना खान वी नेक ब्लाउज स्टाइल कैरी किया है। जहां लेस के साथ सितारा वर्क है। आप लहंगे के लिए ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटड साड़ी को सोबर लुक देते हुए हिना खान ने नियोन कलर का राउंड नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनने वाली महिलाओं के लिए ये डिजाइन परफेक्ट रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टाइनोट ब्लाउज डिजाइनजै

टेलर भैया 200-300 रु में ऐसा ब्लाउज सिल देगे। ये फॉर्मल होने के साथ डेली वियर के लिए परफेक्ट है। आप हिना खान ने गले को टाइनोट डोरी डिजाइन में सिलवाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

हैवी वर्क पर हिना खान का जैकेट ब्लाउज डिजाइन हर महिला के पास होना चाहिए। इसे आप लहंगा-साड़ी या फिर स्कर्ट संग वियर प्यारी दिखेंगी। ऑनलाइन इन ब्लाउज की कई रेंज आपको मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग लुक पसद हैं। बैकलेस स्टाइल पर हिना खान का हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल आप बोल्ड लुक पा सकती हैं। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस और न्यूड गोल्डन मेकअप संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: instagram
Hindi

पेप्लम ब्लाउज डिजाइन

साड़ी-लंहगा के साथ पेप्लम ब्लाउज इस साल खूब पसंद किये जा रहे हैं। लीग से हटकर आप कुछ पहनना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें। हालांकि ये डिजाइन्स थोड़े महंगे मिलेंगे।

Image credits: instagram

कुर्ती कमाल और ब्लाउज दिखेगा बेमिसाल! लगवाएं एंटिक Short Tassels

संस्कार+फैशन का अनूठा संगम ! मकर संक्रांति पर पहनें 8 कश्मीरी साड़ी

सूट के साथ भूल जाएं गोल्ड, पहनें 8 एथनिक सिल्वर ईयरिंग्स

Masaba Gupta के रंगीन सूट Designs, पहनकर लगें मल्लिका-ए-हसीन