मसाबा गुप्ता के कलेक्शन का हिस्सा ये गोल्डन एंब्रायडरी कलरफुल पैंट सूट स्टनिंग लग रहा है। इसमें लॉन्ग कुर्ती के साथ स्ट्रैट पैंट सलवार रखी गई है। जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ रही है।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
ट्रपल कलर स्ट्रैट कुर्ता पैंट सूट
इस तरह के ट्रपल कलर स्ट्रैट कुर्ता पैंट सूट सेट में आपको बहुत सारे ऑप्शन बाजार में देखने को मिल जाएंगे। मसाबा के खास कलेक्शन में शामिल ये सूट एक पार्टी वियर पीस है।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
कलीदार फ्लेयर्ड अनारकली सूट
अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आप इस तरह के कलीदार फ्लेयर्ड अनारकली सूट ऑप्शन को चुन सकती हैं और बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं। इसे कट स्लीव में बनवाएं।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
गोटा पट्टी गोल्डन कढ़ाई आइवरी सूट
इस तरह के गोटा पट्टी गोल्डन कढ़ाई आइवरी सूट सेट के साथ आप चाहें तो दुपट्टा न भी कैरी करें तो चलेगा। इसमें डीप नेक बनवाएं और साथ में चोकर पीस स्टाइल करें।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
लॉन्ग लेंथ कलरफुल फ्रॉक सूट
लॉन्ग लेंथ कलरफुल फ्रॉक सूट को स्टाइल करने के लिए आप साथ में एथनिक जैकेट कैरी करें। कानों में हैवी ईयररिंग्स पहनेंगी तो कमाल लगेंगी। इसके साथ एंटिक जूलरी कैरी करें।
Image credits: Masaba Gupta/instagram
Hindi
जरी वर्क गोल्डन एंब्रायडरी सूट
काफी समय से मसाबा गुप्ता के ऐसे जरी वर्क गोल्डन एंब्रायडरी सूट ट्रेंड में दिख हैं। इसमें हाई कट डिटेलिंग, पजामा पैंट, दुपट्टा और हैवी जैकेट है। अच्छे टेलर से ऐसा डिजाइन बनवाएं।