Hindi

वॉल हैंगिंग से दें अपने बेडरूम को क्लासी टच, कम बजट सज जाएगा कमरा

Hindi

बेडरूम के लिए वॉल हैंगिंग डिजाइन्स

वॉल हैंगिंग से आप अपने ड्राइंग रूम को नहीं बल्कि बेडरूम को भी क्लासी लुक दें सकते हैं। मार्केट में आपके बजट के हिसाब कई डिजाइनर चीजें अवेलेबल हैं।  

Image credits: pinterest
Hindi

1. जूट से बनी वॉल हैंगिंग

अपने बेडरूम को क्लासी लुक देने का मूड है तो आप इसे जूट से बनी क्लासी वॉल हैंगिंग डिजाइन्स से भी सजा सकते हैं। इससे आपका बेडरूम और खूबसूरत नजर आएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. बेडरूम में लगाएं पेटिंग्स

बेडरूम की दीवार को आप पेंटिंग्स से सजा सकते हैं। छोटे-बड़े साइज की खूबसूरत पेंटिंग्स मार्केट में आसानी से अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. बेडरूम की वॉल को दें डिजाइनर लुक

अपने बेडरूम की वॉल को जूट से बने डिजाइनर आइटम्स से भी डेकोरेट कर सकते हैं। इससे दीवार का लुक क्लासी लगेगा। इस तरह के आइटम्स मार्केट में कम दामों पर भी उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. ट्राइबल वॉल हैंगिंग्स

बेडरूम की वॉल को डिजाइनर ट्राइबल आर्ट से भी सजाया जा सकता है। इस तरह के मास्टर पीस शॉप्स पर कम दामों में आसानी से अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. रंग-बिरंगी डॉल्स से सजाएं दीवार

बेडरूम की दीवार को रंग-बिरंगे धागों से बनी डॉल्स वाली वॉल हैंगिंग्स से भी सजाया जा सकता है। ये आपके रूम को एकदम ट्रेडिशनल लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

6. बेडरूम की दीवार पर आर्ट वर्क

बेडरूम की दीवार को आर्ट वर्क से सजाया जा सकता है। इस तरह के आर्ट वर्क रूम को खूबसूरत लुक देते हैं। इन्हें शॉप्स से खरीदा जा सकता है।

Image credits: pinterest

ननद के फंक्शन में गोरी भाभी के होंगे ठाठ, चुनें 8 पर्पल साड़ी

पोल्की-रजवाड़ी नहीं, शादियों में पहनें Coin Bangle की लेटेस्ट डिजाइन

लोहड़ी पर नजर उतारेगी साली, जब जीजाजी पहनेंगे 6 लेटेस्ट डिजाइन कुर्ते

लोहड़ी पर ननद को पीछे छोड़ें ! पहनें TV की 'पार्वती' से Salwar Suits