Hindi

लोहड़ी पर ननद को पीछे छोड़ें ! पहनें TV की 'पार्वती' से Salwar Suits

Hindi

सोनारिका भदौरिया सलवार सूट

जब बात सलवार सूट की आती है टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया सभी को मात देती है। आप भी लोहड़ी या फिर संक्रांति के लिए सूट ढूंढ रही हैं तो एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन चेक करें।

Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi

ब्लैक शरारा सलवार सूट

फिगर+फैशन फ्लॉन्ट करते हुए आप सोनारिका सा ब्लैक शरारा सूट पहन सकती हैं। रेडीमेड 1 हजार रु में इसकी वैरायटी मिल जाएंगी। आप इसे सिल्वर जूलरी+सेटल मेकअप संग स्टाइल करें।

Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट

अफॉर्डेबल रेट में गॉर्जियस दिखना है तो इस तरह का प्रिंटेड सलवार सूट पहनें। ऑनलाइन 400-700 रु तक इसे खरीद सकती हैं। साथ में ऑक्सीडेंट ज्वेलरी पहनकर खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi

रेड अनारकली सलवार सूट

शादी के बाद पहली लोहड़ी है तो कुछ हैवी पहनना बनता है। एक्ट्रेस ने सिल्क रेड अनाकली सूट चुना है। जिसमें हैंड एंब्रॉयडरी हैं। आप हैवी नेकलेस की बजाय भारी इयररिंग्स इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शरारा सूट

शरारा सूट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप भी फंक्शन में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो चटख रंग में सिंपल शरारा सूट चुनें। ऐसे आउटफिट मिनिमल ज्वेलर संग ज्यादा शानदार लगते हैं।

Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi

चिकनकारी सलवार सूट

बजट अच्छा है तो ब्लैक फैब्रिक पर ऐसा चिकनकारी सलवार सूट चुन सकती है। ये फेस्टिवल के अलावा आप डेलीवियर में भी पहन सकती हैं। हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे।

Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट

फ्लोलर प्रिंट सूट अफॉर्डेबल होने के साथ लुक भी बड़ा कमाल का देता है। आप भी कुछ हल्का लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलइन 1k तक इसे कई रेंज मिल जायेंगी।

Image credits: instagram

Kundan Earrings के एंटिक झुमका डिजाइन, Elevate कर देंगे Ethnic Attire

महफिल में मेम साहब कहेंगे सब ! टॉप्स छोड़ पहनें ऐसी गोल्ड झुमकी

लेस से सजाएं अपना ब्लाउज, पुराने को बनाएं नया फैशन स्टेटमेंट

A-line और Straight Fit सूट, पहनकर लंबी गर्ल्स लगेंगी दीपिका सी सुडौल!