Hindi

लेस से सजाएं अपना ब्लाउज, पुराने को बनाएं नया फैशन स्टेटमेंट

Hindi

सिल्वर लेस लगाकर ब्लाउज को दें बोल्ड रूप

अगर ब्लाउज पुराना हो गया है लेकिन इसे आप बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो ब्लाउज के बैक में इस तरह का कट लगाकर उसके चारों तरफ लेस लगाएं।बाजू के बीच में भी सिल्वर लेस लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

पतले लेस का कमाल

ब्लाउज के नेकलाइन पर पतला लेस लगाएं। बाजू पर लेस को कई लेयर में लगाकर सिलाई करें। आप वी-नेक ब्लाउज के साथ इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन लेस डिजाइन

आप ब्लू ब्लाउज पर गोल्डन लेस लगाकर एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं। नेकलाइन के साथ-साथ बॉटम में भी लेस लगाएं। इसके साथ आप बाजू पर भी लेस लगाकर ओल्ड ब्लाउज को नया बना सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन लेस डिजाइन

आप अपने ओल्ड ब्लाउज को नया रंग देने के लिए बॉटम में लटनक और बाजू पर भी मैचिंग लेस लगाकर खूबसूरत बना सकती हैं। आप चाहें तो खुद भी डिजाइन कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन चौड़ी पट्टी की लेस

मैरुन ब्लाउज पर आप चौड़ी पट्टी की लेस लगा सकती हैं। गोल्डन जरी वर्क से बने फ्लावर डिजाइन वाले लेस ब्लाउज पर काफी सुंदर लगते हैं। 50 रुपए मीटर इस तरह के लेस मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉन्ट्रास्ट लेस चुनें

ब्लाउज पर लेस लगाते वक्त ध्यान रखें कि कलर कॉन्ट्रास्ट हो। रेड पर आप ब्लैक लेस लगा सकती हैं। वहीं ब्लू पर सिल्वर या गोल्डन। ब्लाउज के रंग को फोकस करते हुए लेस डिजाइन चुनें।

Image credits: pinterest

A-line और Straight Fit सूट, पहनकर लंबी गर्ल्स लगेंगी दीपिका सी सुडौल!

Anupama के 7 Chic Lehenga डिजाइन, हर आंटी को बना देंगे सुंदरता की मूरत

दादी सास उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण सी 8 ट्रेडिशनल साड़ी

फर्स्ट नाइट में अलग से दिखेगा रुबाब ! पहनें ये Gold Mangalsutra