Hindi

A-line और Straight Fit सूट, पहनकर लंबी गर्ल्स लगेंगी दीपिका सी सुडौल!

Hindi

स्ट्रैट कट शरारा सूट डिजाइन

कलीदार शरारा के साथ आप दीपिका की तरह ऐसा स्ट्रैट कट कुर्ता बनवाकर पहन सकती हैं। इस तरह के डिजाइनर फैंसी सूट आजकल काफी चलन में हैं और ये लंबी गर्ल पर खूब जमते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग लेंथ वेलवेट कुर्ता पैंट सूट

इस तरह के लॉन्ग लेंथ वेलवेट कुर्ता पैंट सूट के साथ में आप सलवार की जगह चूड़ीदार पजामी को पहन सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको गोल्डन कलर का जरी वर्क से सजवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन कुर्ता सलवार सूट डिजाइन

किसी भी पार्टी के लिए इस तरह का ट्रेडिशनल बंधेज लुक सूट काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक में मदद करेगा। हैवी गोल्डन झुमकों के साथ आप ऐसा A-लाइन कुर्ता सलवार सूट चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

कट स्लीव स्ट्रैट कट चूड़ीदार सूट

दीपिका पादुकोण की तरह आप ऐसा कट स्लीव स्ट्रैट कट चूड़ीदार सूट डिजाइन पहनकर लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। ये आपको एकदम देसी डीवा लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लेंगिंग और स्ट्रैट कट कुर्ता सेट

अगर अपनी लंबी हाइट को ग्रेसफुल दिखाना है तो आप दीपिका पादुकोण की तरह ऐसा लेंगिंग और स्ट्रैट कट कुर्ता सेट वियर कर सकती हैं। इस लुक के साथ दुपट्टा कंट्रास्ट कलर का चुनें।

Image credits: instagram

Anupama के 7 Chic Lehenga डिजाइन, हर आंटी को बना देंगे सुंदरता की मूरत

दादी सास उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण सी 8 ट्रेडिशनल साड़ी

फर्स्ट नाइट में अलग से दिखेगा रुबाब ! पहनें ये Gold Mangalsutra

चाहिए आउटफिट में परफेक्ट लुक? तो हर लड़की के पास जरूर हो ये 5 ब्रा!