Hindi

महफिल में मेम साहब कहेंगे सब ! टॉप्स छोड़ पहनें ऐसी गोल्ड झुमकी !

Hindi

सोने की झुमकी

आजकल लोटस ज्वेलरी बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। ये जालीदार डिजाइन में आती है। आप कुछ मॉर्डन+स्टाइलिश पहनना चाह रही हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ज्वेलरी शॉप पर ये 2 ग्राम तक बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोने की झुमकी डिजाइन

महफिल में खास दिखना है तो बेल स्टाइल ऐसे सोने की झुमकी स्टाइल करें। आप इसे डेलीवियर में पहन सकती हैं। ज्वेलरी शॉप पर ये 1-3 ग्राम के बीच आराम से मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन

डैंगल झुमकी क्लासी लुक देती है। अगर आप वेडिंग गिफ्ट की तलाश में हैं तो ये परफेक्ट ऑफ्शन हैं। हल्के होने के बाद भी ये भड़कीला लुक देंगी। आप इसे 2 ग्राम तक इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड झुमकी डिजाइन

डबल लेयर गोल्ड झुमकी हमेशा से महिलाओं की पसंदीदा रही है। ये लटकन और आईबॉल दोनों डिजाइन्स में मिल जायेगी। ज्वेलरी शॉप पर बजट के अकॉर्डिंग इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड झुमकी न्यू डिजाइन

ट्रेडिशनल डिजाइन पर ये गोल्ड झुमकी पहन आप मेम साहब से कम नहीं लगेंगी। इसे लीफ और पतले नग की डिजाइन पर तैयार किया गया है। जबकि कान के पास छोटे-छोटे घुंघरू लगे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोने की झुमकी

बास्केट स्टाइल सोने की झुमकी बहुत प्यारी लगती है। ननद की शादी में आप इसे गिफ्ट दे सकती हैं। ये बहुत सुंदर लुक दे रही है। आप 1 ग्राम में इसे तैयार करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक गोल्डन झुमकी

आजकल टेंपल जूलरी फैशन ऑइकन बनी हुई है। आप भी सेलेब ज्वेलरी पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें। हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्चा करना होगा।

Image credits: instagram

लेस से सजाएं अपना ब्लाउज, पुराने को बनाएं नया फैशन स्टेटमेंट

A-line और Straight Fit सूट, पहनकर लंबी गर्ल्स लगेंगी दीपिका सी सुडौल!

Anupama के 7 Chic Lehenga डिजाइन, हर आंटी को बना देंगे सुंदरता की मूरत

दादी सास उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण सी 8 ट्रेडिशनल साड़ी