Hindi

ननद के फंक्शन में गोरी भाभी के होंगे ठाठ, चुनें 8 पर्पल साड़ी

Hindi

लेस वर्क पर्पल साड़ी

प्लेन साड़ी पर शिमरी लेस वर्क उसके मोनोटोनस को खत्म करते हुए खूबसूरती फ्लॉन्ट करने में मदद करती है। आप कुछ इस तरह की साड़ी और ब्लाउज खास फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट पर्पल साड़ी

सर्दी के मौसम में वेलवेट साड़ी ना सिर्फ आपको स्टाइलिश बनाती है, बल्कि ठंड से भी बचाती है। आप ननद के फंक्शन या खास इवेंट में सिल्वर लेस वर्क से सजे पर्पल साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल प्लेन सिल्क साड़ी

देखने में टिशू साड़ी लेकिन है प्लेन सिल्क साड़ी। जी हां, इस साड़ी में आप दो फैब्रिक का आनंद उठा सकती हैं। पर्पल ग्लॉसी सिल्क साड़ी आपको हर ओकेजन पर चमक धमक से लबरेज रखेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल टिशू सिल्क साड़ी

अगर आप लाइट फैब्रिक में कुछ पहनना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। पर्पल टिशू सिल्क साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: social media
Hindi

डार्क पर्पल साड़ी विद जरी वर्क

जरी वर्क से सजे पर्पल साड़ी में श्वेता तिवारी बहुत ही हसीन लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से स्टाइल किया है। ऑरेंज ब्लाउज के साथ साड़ी की सुंदरता और बढ़ गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कलर की कॉटन साड़ी

पर्पल कलर की कॉटन साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जोड़कर स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। डीप वी नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

पोल्की-रजवाड़ी नहीं, शादियों में पहनें Coin Bangle की लेटेस्ट डिजाइन

लोहड़ी पर नजर उतारेगी साली, जब जीजाजी पहनेंगे 6 लेटेस्ट डिजाइन कुर्ते

लोहड़ी पर ननद को पीछे छोड़ें ! पहनें TV की 'पार्वती' से Salwar Suits

Kundan Earrings के एंटिक झुमका डिजाइन, Elevate कर देंगे Ethnic Attire