Hindi

लोहड़ी पर नजर उतारेगी साली, जब जीजाजी पहनेंगे 6 लेटेस्ट डिजाइन कुर्ते

Hindi

लोहड़ी के लिए लेटेस्ट डिजाइनर कुर्ता

लोहड़ी का पर्व नजदीक है। त्योहार को शानदार तरीके से मानने के लिए पुरुष भी खुद को स्टाइल कर सकते हैं। उनके लिए मार्केट में लेटेस्ट डिजाइन्स के कुर्ते अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. चटख रंग का डिजाइनर कुर्ता

लोहड़ी के रंग में को खुद परफेक्ट दिखाने के लिए मेन्स के लिए कई डिजाइनर कुर्ते है। इस मौके पर चटख लाल रंग का डिजाइनर कुर्ता कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

2. कशीदाकारी डिजाइनर कुर्ता

मेन्स के लिए लोहड़ी पर बेस्ट ऑप्शन है कशीदाकारी कुर्ता। इस तरह के कुर्ते शॉप्स पर मिल रहे हैं। ये कुर्ते डिफरेंट कलर्स में भी उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. सेल्फ प्रिंट डिजाइनर कुर्ता

लोहड़ी के त्योहार में और रंग जमाने के लिए मेन्स सेल्फ प्रिंट वाले डिजाइनर कुर्ते भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह के कुर्तें फेस्टिव सीजन में शानदार लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. सिल्वर लाइनिंग डिजाइनर कुर्ता

लोहड़ी पर अगर सबसे हटकर दिखना चाहते है, तो आप सिल्वर लाइनिंग वाले डिजाइनर कुर्ते से खुद को स्टाइल करें। इससे आपका लुक सबपर भारी पड़ेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. चमकदार सिल्वर कुर्ता

लोहड़ी पर खुद को सबसे अलग दिखाने के लिए मेन्स चमकदार कुर्ते भी ट्राई कर सकते हैं। इस तरह के कुर्ते पहन आप पूरी महफिल में छा जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

8. सितारों से सजा कुर्ता

इस बार आप लोहड़ी पर सितारों से सजा कुर्ता जरूर ट्राई करें। इससे आपका लुक सभी से एकदम डिफरेंट नजर आएंगे और आप महफिल की शान बन जाएंगे।

Image credits: pinterest

लोहड़ी पर ननद को पीछे छोड़ें ! पहनें TV की 'पार्वती' से Salwar Suits

Kundan Earrings के एंटिक झुमका डिजाइन, Elevate कर देंगे Ethnic Attire

महफिल में मेम साहब कहेंगे सब ! टॉप्स छोड़ पहनें ऐसी गोल्ड झुमकी

लेस से सजाएं अपना ब्लाउज, पुराने को बनाएं नया फैशन स्टेटमेंट