स्टोन वर्क, कुंदन, थ्रेड वर्क जैसे डिजाइन्स वाले कॉइन बैंगल से शादी में चार चांद लगाएं। रॉयल लुक से लेकर सिंपल डिजाइन तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।
Image credits: Latest 5 coin bangles design for saree
Hindi
स्टोन वर्क एंटीक कॉइन बैंगल
सिंपल और सटल लुक के साथ बैंगल की ये डिजाइन बहुत प्यारी है, इसमें स्टोन का काम हुआ है और इसे आप प्लेन या पिर थ्रेड वर्क वाली चूड़ियों के साथ सेट कर सकते हैं।
Image credits: Latest 5 coin bangles design for saree
Hindi
कड़ा डिजाइन कॉइन बैंगल
कड़ा डिजाइन कंगन की ये डिजाइन दिखने के साथ साथ पहनने में भी रॉयल और क्लासी लुक देगी। बेटी की शादी के लिए या बहू की मुंह दिखाई के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।
Image credits: Latest 5 coin bangles design for saree
Hindi
मल्टीकलर स्टोन वर्क कॉइन बैंगल
हर साड़ी और लहंगे के साथ मैच होने वाली ये कंगन और चूड़ी की डिजाइन दिखने में को क्लासी और सुंदर है ही, साथ ही इसे पहनने के बाद कलाई पर खूब जचेगी।
Image credits: Latest 5 coin bangles design for saree
Hindi
थ्रेड वर्क कॉइन बैंगल
थ्रेड वर्क बैंगल के साथ कॉइन वाली ये कंगन बेहद शानदार लग रही है। चूड़ियों के साथ मैच होने के साथ साथ ये जूलरी को ट्रेडिश्नल लुक दे रही है।
Image credits: Latest 5 coin bangles design for saree
Hindi
कुंदन एंड स्टोन वर्क कॉइन बैंगल
कॉइन बैंगल के इस डिजाइन बेहद सिंपल और खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। ये सिंपल साड़ी और कॉटन सिल्क फैब्रिक के आउटफिट के साथ खूब जचेगी।