Hindi

सूट के साथ भूल जाएं गोल्ड, पहनें 8 एथनिक सिल्वर ईयरिंग्स

Hindi

सिल्वर झुमका

सूट पर सिल्वर झुमका काफी सुंदर लगेगा। इस तरह का झुमका आपको 3 हजार के अंदर मिल जाएंगे। मैचिंग नेकलेस के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 10 हजार खर्च करने होंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लड़ी वाली सिल्वर ईयरिंग्स

दीपिका पादुकोण के इस ईयरिंग्स को आप सोनार से सिल्वर में बनवा सकती हैं। हल्का चमक लाने के लिए टॉप में एडी नग लगवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

टॉप विद झुमका पर्ल डिटेलिंग

सिल्वर में आप कुछ इस डिजाइन की ईयरिंग्स भी चुन सकती हैं। टॉप के साथ झुमका जोड़ा गया है और पर्ल चारों तरफ लगाकर इसे और सुंदर बनाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक सिल्वर ईयरिंग्स

सिल्वर ईयरिंग्स की खास बात यह है कि ये मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के लुक्स के साथ अच्छी लगती हैं। जैसा की इस डिजाइन को देखकर आप समझ सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर बिग साइज बाली

अनुष्का शर्मा के इस बाली डिजाइन को देखकर आप समझ सकते हैं कि सूट पर यह कितना सुंदर लगता है। सिल्वर ऑक्सीडाइज में आप इस डिजाइन को चुन सकती हैं। सूट के साथ साड़ी पर भी यह खिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लेयर वाला सिल्वर झुमका

अगर आपको बिग साइज ईयरिंग्स पहनना पसंद है तो फिर इस तरह के सिल्वर ईयरिंग्स को बनवा सकती हैं। टॉप के साथ तीन लेयर निकाले गए हैं। सूट और साड़ी दोनों पर यह परफेक्ट लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फिश डिजाइन सिल्वर ईयरिंग्स

अगर आप अपने सिल्वर ईयरिंग्स में यूनिकनेस चाहती है तो फिर इस डिजाइन को तुरंत कॉपी करें। 3 हजार में यह डिजाइन बन जाएगा। किसी भी ओकेजन पर इसे पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

Masaba Gupta के रंगीन सूट Designs, पहनकर लगें मल्लिका-ए-हसीन

वॉल हैंगिंग से दें अपने बेडरूम को क्लासी टच, कम बजट सज जाएगा कमरा

ननद के फंक्शन में गोरी भाभी के होंगे ठाठ, चुनें 8 पर्पल साड़ी

पोल्की-रजवाड़ी नहीं, शादियों में पहनें Coin Bangle की लेटेस्ट डिजाइन