कुर्ती कमाल और ब्लाउज दिखेगा बेमिसाल! लगवाएं एंटिक Short Tassels
Other Lifestyle Jan 05 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
शॉर्ट फ्लोवर टैसल्स डिजाइंस
आप अपने बैक ब्लाउज डिजाइन को ज्वेलरी स्टाइल में रेडी करा सकती हैं। इसके लिए आप पीछे बैक में शॉर्ट फ्लोवर टैसल्स डिजाइन लगवा सकती हैं। इसमें गोल्डन या सिल्वर जरी का यूज कराएं।
Image credits: pinterest
Hindi
शॉर्ट सीप टैसल्स डिजाइंस
आपको पीछे बैक को डीप रखवाना है तो इस तरह के शॉर्ट सीप टैसल्स डिजाइंस चुनें। आप डोरी में सीप लगवा सकती हैं या फिर ऐसे मल्टी सीप लेस का इस्तेमाल करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
शॉर्ट मिरर एंड स्टार टैसल्स डिजाइंस
आपको लटकन की जगह ज्वेलरी पैटर्न चाहिए तो ऐसे शॉर्ट मिरर एंड स्टार टैसल्स डिजाइंस का इस्तेमाल कराएं। आप चाहें तो इस तरह की टैसल्स ज्वेलरी को कुर्ती या स्लीव्स में भी लगवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एंटिक पिलो एंड घुंघरू टैसल्स डिजाइन
इस तरह के एंटिक पिलो एंड घुंघरू टैसल्स डिजाइन वाले ब्लाउज आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ पेयर करें। इसमें आप घुंघरू या फिर गोल्डन पर्ल की डिटेलिंग ऐड कराएं।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी थ्रेड पैटर्न एंटिक टैसल्स डिजाइन
इस तरह के मल्टी थ्रेड पैटर्न एंटिक टैसल्स डिजाइन हमेशा कुर्ती की नेक और ब्लाउज पर कमाल लगते हैं। ऐसे पैटर्न आपको रेडीमेड नहीं मिलेंगे, बल्कि इसे आपको डिजाइन करवाना पड़ेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
शॉर्ट पर्ल टैसल्स एंटिक डिजाइन
ब्लाउज के बैक पर आप ऐसा डबल नेक बनवा सकती हैं। इसमें आरप पर्ल सिंगल टैसल्स और मल्टीपल शॉर्ट पर्ल टैसल्स के एंटिक डिजाइन यूज कर सकती हैं।