संस्कार+फैशन का अनूठा संगम ! मकर संक्रांति पर पहनें 8 कश्मीरी साड़ी
Other Lifestyle Jan 05 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कश्मीरी साड़ी डिजाइन
मकर संक्रांति पर आप कश्मीरी साड़ी पहनकर आप हीरोइन से कम नहींं लगेंगी। कुछ अलग और स्टाइलिश पहननना चाहती हैं तो इन डिजान्स को जरूर देखें। ये रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
कश्मीरी पश्मीना साड़ी
कश्मीरी पश्मीना साड़ी ठंड में डिमांड में रहती है। ये वाइब्रेंट कलर में आती हैं। आप इसे हैंड और थ्रेड वर्क पर खरीद सकती हैं। रेडीमेड ऐसी साड़ी बूटी+प्लेन डिजाइन में मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंडलूम तिल्ला वर्क कश्मीरी साड़ी
तिल्ला कश्मीरी साड़ी थोड़ी एक्सपेसिंव होती है। आप पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। इन साड़ियों में सोने और चांदी के धागों से कढ़ाई की जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कश्मीरी जामवार साड़ी
रिच वर्क पर कश्मीरी जामवार साड़ी ब्रोकेड वर्क और फ्लोरल मोटिफ्स के साथ आती है। आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो इसे वियर करें। ये साड़ी हैंड वर्क पर तैयार की जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कश्मीरी सिल्क साड़ी
फ्लोरल प्रिंट पर ये कश्मीरी सिल्क साड़ी रॉयल लुक दे रही है। मार्केट में 2-3 हजार में आप इसकी कई वैरायटी खरीद सकती हैं। सोबर लुक के लिए ये बेस्ट है। प्लेन ब्लाउज संग लुक पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मलमल कश्मीरी साड़ी
लाइट+ब्रीथेबल फैब्रिक पर बनी मलमल साड़ी बहुत गॉर्जियस लुक देती है। ये आजकल सेलेब्स की फेवरेट बनी हुई है। इसमें बारीक कश्मीरी कढ़ाई और बूटे का वर्क होता है। जो बहुत रॉयल लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कश्मीरी कानी साड़ी
कानी कश्मीरी साड़ी ट्रेडिनिशल लुक के लिए पॉपुलर है। इसे 6 महीनों में पारंपरिक डिजाइन के साथ तैयार किया जाता है। इसे मल्टीकलर इंट्रीकेट पैर्टन बहुत शानदार लुक देते हैं।