ऑफिस से पार्टी का, हर लुक के लिए क्लासी है बिपाशा बसु की ये जूलरी!
Other Lifestyle Jan 05 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें बिपाशा बसु की खूबसूरत जूलरी
ऑफिस पार्टी से लेकर कैज़ुअल आउटिंग तक, बिपाशा बसु के जूलरी कलेक्शन में हर मौके के लिए कुछ खास है। डायमंड नेकलेस से लेकर ऑक्सीडाइज्ड झुमकों तक, उनके स्टाइलिश choices देखें!
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड नेकपीस
डायमंड की चॉइस ही लग्जरी और रॉयलटी की पहचान है। अपने लुक को क्लसी और स्टाइलिश बनाने के लिए इस तरह के सिंपल डयमंड नेकपीस तो हर किसी के गले की शान बढ़ा देगीय़
Image credits: Instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज जूलरी
साड़ी हो या सूट आप भी कॉलेज से ऑफिस वियर तक, ऑक्सीडाइज जूलरी पहन सकती हैं। ये जूलरी कलैक्शन आपके हर आउटफिट के साथ आपको एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
एडी, एम्ब्राल्ड और रूबी झुमका
मॉर्डन डिजाइन में जूलरी चाहिए, तो ये एडी, एंब्राल्ड और रूबी स्टोन से तैयार इस तरह के झुमके पिंक, व्हाइट और ग्रीन आउटफिट के साथ खूब जचेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्ड जूलरी
गोल्ड जूलरी की ये नेकपीस बेहद सानदार है, चूंकी बिपाशा कोलकाता से हैं, तो आपको बता दें कि बंगाल में लोग गोल्ड से बनी जूलरी पहनने का शौक रखते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लिंक ऑफ फंकी जूलरी
लिंक और फंकी चेन की ये डिजाइन बीच, पार्टी, फॉर्मल और कूल आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी। आप इसे शर्ट और मैक्सी ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकते हैं।