Hindi

Removable Pads रहेंगे सालों-साल New, ब्लाउज संग 7 Hacks से करें क्लीन

Hindi

ब्लाउज क्लीनिंग की टिप्स

ब्लाउज या ब्रालेट्स में लगे Removable Pads को सही तरीके से साफ करना बहुत जरूरी है, ताकि वे लंबे समय तक सही हालत में रहें और अपनी शेप न खोएं। जानें क्लीनिंग आसान टिप्स।

Image credits: social media
Hindi

हाथ से धोएं, मशीन में न डालें

हल्के गुनगुने पानी में माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट डालें और हाथों से धीरे-धीरे धोएं। ध्यान रखें मशीन वॉश से पैड्स की शेप खराब हो सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

गर्म पानी से बचें

हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। क्योंकि ज्यादा गर्म पानी से पैड्स की पैड्स ढीली पड़ सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

सीधे धूप में न सुखाएं

पैड्स को छांव में सुखाएं। उन्हें किसी सपाट सतह पर रखें। सीधी धूप से पैड्स का रंग फीका हो सकता है और उनकी क्वालिटी खराब हो सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

दाग हटाने के लिए माइल्ड क्लीनर

दाग वाले हिस्से पर थोड़ा माइल्ड डिटर्जेंट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। क्योंकि हार्श क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पैड्स की फोम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टॉवल से एक्स्ट्रा पानी निकालें

धोने के बाद पैड्स को सूखे तौलिये में लपेटें और हल्के हाथों से दबाकर अतिरिक्त पानी निकालें। इससे फोम की शेप खराब नहीं होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

शेप बनाए रखने के लिए सही तरीका

पैड्स को स्टोर करते समय फ्लैट रखें और किसी भारी चीज के नीचे न रखें। दबाव से उनकी शेप बिगड़ सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

ज्यादा बार धुलाई से बचें

पैड्स को तभी धोएं जब यह बहुत जरूरी हो। ब्लाउज या ब्रा के बाकी हिस्से को अलग से धोएं। बार-बार धुलाई से पैड्स जल्दी खराब हो सकते हैं।

Image credits: social media

प्लाजो-शरारा को कहें बाय ! कुर्ती को इन बॉटम वियर संग बनाएं स्टाइलिश

500 रु में हो जाएगा काम ! सिलवाएं Hina Khan से Fancy Blouse Designs

कुर्ती कमाल और ब्लाउज दिखेगा बेमिसाल! लगवाएं एंटिक Short Tassels

संस्कार+फैशन का अनूठा संगम ! मकर संक्रांति पर पहनें 8 कश्मीरी साड़ी