Hindi

मूंगफली के छिलकों को ना करें बर्बाद, बच्चों के लिए बनाएं DIY craft

Hindi

पेंगुइन सीनरी

मूंगफली के बचे हुए छिलकों से आप पेंगुइन सीनरी बनाएं। एक राउंड कार्डबोर्ड पर ब्लू और व्हाइट पेंट करें, फिर मूंगफली के छिलकों को स्टिक कर ब्लैक और व्हाइट कलर करके पेंगुइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल हैंगिंग

मूंगफली के छिलकों से आप एसथेटिक वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं। इस तरह के हार्ट शेप कार्डबोर्ड पर मूंगफली को स्टिक करें। इस पर ब्राउन कलर से प्रिंट्स बनाएं और इसे वॉल पर हैंग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY फ्लावर

मूंगफली के छिलकों को इस तरह से फूल के आकार में एक कार्डबोर्ड पर पेस्ट करके आप इन्हें रंग-बिरंगे कलर करके पेंट करें। नीचे ग्रीन कलर की स्टिक लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मूंगफली के छिलकों से बनाएं गुड्डे

बच्चों के खेलने के लिए आप मूंगफली के छिलकों पर इस तरह से आंख और मुंह बनाकर ऊपर घास लगाएं या कैप पहनाएं और इसके क्यूट गुड्डे बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फोटो फ्रेम

मूंगफली के छिलकों का इस्तेमाल करके आप फोटो फ्रेम भी बना सकते हैं। हार्ट शेप के फोटो फ्रेम के आजू-बाजू मूंगफली के छिलकों को पेस्ट करें और उसके बीच में फोटो लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी क्राफ्ट आइटम्स

मूंगफली के छिलकों से आप इस तरह से मिनी क्राफ्ट भी बना सकते हैं। जैसे मूंगफली के एक छिलके पर आंख और मुंह बनाकर हाथ पांव लगाए गए है और उसे चेयर पर बैठाया गया है। 

Image credits: Pinterest

नातिन-बेटी की नानी साथ उतारेंगी नजर! लोहड़ी में चुनें 7 मैचिंग सूट

ऑफिस से पार्टी का, हर लुक के लिए क्लासी है बिपाशा बसु की ये जूलरी!

फोन वॉलपेपर बदलेगी 2025 में आपकी किस्मत, जानें क्या कहती हैं जय मदान!

Removable Pads रहेंगे सालों-साल New, ब्लाउज संग 7 Hacks से करें क्लीन