Hindi

Sania Mirza से चुनें Iconic पाकिस्तानी सूट, आशिक मिजाज हो जाएंगे मियां

Hindi

स्टडेड एंड प्रिंटेड गरारा सूट सेट

सानिया मिर्जा का फुल स्लीव प्रिंटेड स्टडेड एंड प्रिंटेड गरारा सूट सेट ट्राई करें। आप इसमें फ्लेयर शरारा ही चुनें और ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइलिश स्टेटमेंट लुक दें।

Image credits: Sania Mirza/instagram
Hindi

फैंसी गोल्डन गोटा शरारा सेट

ऑफिस पार्टी हो या शादी-फंक्शन, आप पर इस तरह के सिल्क फैंसी गोल्डन गोटा शरारा सेट सूट बेहद क्लासी लगेंगे। आप इन सूट को एक बार जरूर कॉपी करें।

Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi

नायरा कट अनारकली सूट

आजकल नायरा कट सूट खूब चलन में हैं। ऐसे में आप सानिया मिर्जा के इस येलो फ्लोरल प्रिंट नायरा कट अनारकली सूट को फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi

साटन सिल्क धोती सूट सेट

सनिया का ये डार्क शेड साटन सिल्क धोती सूट सेट बहुत सुंदर लग रहा है। आप फेस्टिव या आउटिंग के मौके पर इसे ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल और फ्यूजन लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल लूज पैटर्न सूट

इस तरह के लूज फिटिंग पैंट सूट सेट से खुद को कूल लुक दे सकती हैं। आपको काफी स्मार्ट लुक पाना है तो ऐसा पाकिस्तानी स्टाइल लूज पैटर्न सूट चुनें। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: Instagram@mirzasaniar
Hindi

मल्टी कलर प्रिंटेड कफ्तान सूट

कफ्तान सेट स्टाइलिश लुक देने के साथ काफी कॉम्फर्टेबल होते हैं। सानिया मिर्जा का ये सिल्क मल्टी कलर प्रिंटेड कफ्तान सूट सेट काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट

कॉटन फैब्रिक काफी डिमांड में रहता है। ये आपके लुक को कूल बनाने के साथ क्लासी लुक भी देता है।आप सानिया की तरह व्हाइट प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट पहनकर ब्यूटीफुल लग सकती हैं।

Image credits: Instagram@mirzasaniar

मूंगफली के छिलकों को ना करें बर्बाद, बच्चों के लिए बनाएं DIY craft

नातिन-बेटी की नानी साथ उतारेंगी नजर! लोहड़ी में चुनें 7 मैचिंग सूट

ऑफिस से पार्टी का, हर लुक के लिए क्लासी है बिपाशा बसु की ये जूलरी!

फोन वॉलपेपर बदलेगी 2025 में आपकी किस्मत, जानें क्या कहती हैं जय मदान!