वूलन कुर्ती छोड़ बनें एडवांस! ठंड में लैगिंग संग पहनें 7 स्वेटर ड्रेस
Other Lifestyle Jan 06 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
वन साइड ऑफ शोल्डर स्वेटर ड्रेस
वुलन कुर्ती से हटकर आप ठंड के लिए स्वेटर ड्रेस खरीद सकती हैं जो दिखने में क्लासी लुक देते हैं। ऑनलाइन आसानी से ऐसे ड्रेस मात्र हजार रु में मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
टर्टल नेक हॉफ लूज स्वेटर ड्रेस
अगर आपर फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो टर्टल नेक हॉफ लूज स्वेटर ड्रेस वियर करें। चाहे तो साथ में कंट्रास्ट कलर जींस या लैगिंग पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप वी नेक लूट स्वेटर ड्रेस
आपको स्वेटर ड्रेस में साइड कट डिजाइन भी मिल जाएगा जो कुर्ती जैसा लुक देता है। आप पसंद से लूज या फिट स्वेटर चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रंट नॉट हाईनेक ड्रेस
हाईनेक स्वेटर ड्रेस में आपको सिर्फ ग्रे या ब्लैक ही नहीं बल्कि बहुत से रंग मिल जाएंगे। आपको आगे से नॉट वाले ड्रेस पसंद करने चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
थाई स्लिट स्वेटर ड्रेस
ठंड से बचते हुए अगर फैशन फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो थाई स्लिट स्वेटर ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। साथ में मैचिंग बूट पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉडीकॉन स्टाइल स्वेटर ड्रेस
पार्टी के लिए जा रही हैं और ठंड से भी बचना है तो बॉडीकॉन स्टाइल स्वेटर ड्रेस के डिफरेंट कलर पसंद कर सकती हैं। साथ में स्लिग बैग और बूट से लुक पूरा करें।