Hindi

एथनिक हो या वेस्टर्न, दीपिका पादुकोण के इन जूलरी से जीतें लोगों का दिल

Hindi

हूप इयररिंग्स डिजाइन

हूप इयरिंग भी हर किसी के पास जरूर हो, ये आपके सादगी में खूबसूरती को संवारेगी। हूप इयररिंग्स फॉर्मल और एथनिक सभी आउटफिट के साथ खूब जचती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चोकर सेट

महिलाओं में आजल चोकर नेकलेस खूब ट्रेंड में है, ऐसे में क्यों न आप भी अपने सिल्क बनारसी और हैवी साड़ी लहंगे के लिए गोल्ड चोकर स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्रॉप नेकलेस

इस तरह के ड्रॉप नेकलेस आपके पास जरूर होने चाहिए, ये नेकलेस ऑफ शोल्डर गाउन हो या पार्टीवियर आउटफिट सभी के साथ खूब जचता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्की ब्राइडल नेकलेस

बनने वाली हैं ब्राइड और जूलरी में ऐसा कुछ चाहती हैं, जिसका फैशन आउट न हो तो आप इस तरह के पोल्की नेकलेस के लिए जा सकती हैं, जो सालों से ट्रेंड में है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ झुमका

झुमका का ट्रेंड नेवर एंडिंग है, ऐसे में सालों से महिलाओं की पहली पसंद जड़ाऊ झुमका रहा है। आप अपने एथनिक वियर के लिए इस तरह से जड़ाऊ झुमका पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर्ड लिंकऑफ नेकलेस

फॉर्मल और ऑफशोल्डर आउटफिट के साथ आप इश तरह के लेयर्ड लिंकऑफ नेकलेस पेयर कर सकते हैं। ये आपको डिसेंट और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest

सूखी नेल पॉलिश बनेगी चकाचक Brand New, ठीक करने के 5 DIY Hacks

वूलन कुर्ती छोड़ बनें एडवांस! ठंड में लैगिंग संग पहनें 7 स्वेटर ड्रेस

लेस+नेट भूल जाएं, Blouse Design में मोतियों से पाएं स्टाइलिश लुक !

सिर्फ 100 रु में पाएं Gold सी चमक ! पहनें ये Oxidised Nose Ring