एथनिक हो या वेस्टर्न, दीपिका पादुकोण के इन जूलरी से जीतें लोगों का दिल
Other Lifestyle Jan 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
हूप इयररिंग्स डिजाइन
हूप इयरिंग भी हर किसी के पास जरूर हो, ये आपके सादगी में खूबसूरती को संवारेगी। हूप इयररिंग्स फॉर्मल और एथनिक सभी आउटफिट के साथ खूब जचती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड चोकर सेट
महिलाओं में आजल चोकर नेकलेस खूब ट्रेंड में है, ऐसे में क्यों न आप भी अपने सिल्क बनारसी और हैवी साड़ी लहंगे के लिए गोल्ड चोकर स्टाइल कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ड्रॉप नेकलेस
इस तरह के ड्रॉप नेकलेस आपके पास जरूर होने चाहिए, ये नेकलेस ऑफ शोल्डर गाउन हो या पार्टीवियर आउटफिट सभी के साथ खूब जचता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोल्की ब्राइडल नेकलेस
बनने वाली हैं ब्राइड और जूलरी में ऐसा कुछ चाहती हैं, जिसका फैशन आउट न हो तो आप इस तरह के पोल्की नेकलेस के लिए जा सकती हैं, जो सालों से ट्रेंड में है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ झुमका
झुमका का ट्रेंड नेवर एंडिंग है, ऐसे में सालों से महिलाओं की पहली पसंद जड़ाऊ झुमका रहा है। आप अपने एथनिक वियर के लिए इस तरह से जड़ाऊ झुमका पेयर कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेयर्ड लिंकऑफ नेकलेस
फॉर्मल और ऑफशोल्डर आउटफिट के साथ आप इश तरह के लेयर्ड लिंकऑफ नेकलेस पेयर कर सकते हैं। ये आपको डिसेंट और क्लासी लुक देगी।