Hindi

लेदर से लेकर डेनिम तक हर लेडी के पास होनी चाहिए ये 7 ट्रेंडी स्कर्ट

Hindi

पेंसिल स्कर्ट

अगर आप ऑफिस में फॉर्मल लुक अपनाना चाहते हैं, तो आपके पास ब्लैक या ब्राउन कलर की पेंसिल स्कर्ट जरूर होनी चाहिए। यह प्रोफेशनल और क्लासी लुक देती है, इसे आप शर्ट के साथ पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ए लाइन स्कर्ट

ए लाइन स्कर्ट हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है और कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक में काम आती है। इसे आप टी-शर्ट, टॉप या कुर्तियों के साथ पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेदर स्कर्ट

अगर आप बोल्ड और सेक्सी लुक अपनाना चाहती हैं, तो आपके पास एक ब्लैक या ब्राउन कलर की लेदर स्कर्ट जरूर होनी चाहिए। इसे बॉडी हगिंग टॉप के साथ पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिडी स्कर्ट

हर लेडी के पास एक मिडी स्कर्ट जरूर होनी चाहिए। यह घुटनों से नीचे होती है और काफी एलिगेंट और ट्रेंडी लगती है। इसे क्रॉप टॉप या फिटेड टॉप के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेनिम स्कर्ट

कैजुअल, कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए डेनिम स्कर्ट एक बेस्ट ऑप्शन है। यह हमेशा ट्रेंड में रहती है, इसे ग्राफिक टी-शर्ट, डेनिम जैकेट या क्रॉप टॉप के साथ भी वियर किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लीटेड स्कर्ट

प्लीटेड स्कर्ट क्लासी लुक देती है। इसे आप सैटिन टॉप या टर्टलेनेक स्वेटर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। गोल्डन और सिल्वर कलर की प्लीटेड स्कर्ट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेप राउंड स्कर्ट

हर बॉडी टाइप के लिए रेप राउंड स्कर्ट भी बेस्ट ऑप्शन है। यह वर्सेटाइल होती है और बॉडी के अकॉर्डिंग एडजस्ट होती है। इसे सिंपल स्लीवलेस टॉप या कुर्ती के साथ वियर किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest

शीशे सी चमकेगी आपकी सूरत, साड़ी-लहंगा संग पहनें Mirror Work Blouse!

पीले रंग की खूबसूरती से महकाएं मकर संक्रांति ! पहनें ये 8 सलवार सूट

बहुरानी लगेगी महारानी! शादी में चढ़ाएं प्यारी लाल Saree-Blouse Designs

लोहड़ी पर पतिदेव को गिफ्ट करें 6 डिजाइनर जूतियां, महफिल में जमेगा रंग