Hindi

शीशे सी चमकेगी आपकी सूरत, साड़ी-लहंगा संग पहनें Mirror Work Blouse

Hindi

देखें मिरर वर्क ब्लाउज की डिजाइन

साड़ी हो या लहंगा हल्दी हो या संगीत, हर इवेंट में होगी आपके ही चर्चे, जब पहनेंगी मिरर वर्क ब्लाउज के ये डिजाइन। मिरर वर्क ब्लाउज से पाएं साड़ी और लहंगे में नया लुक।  

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट फैब्रिक ब्लाउज

नेट फैब्रिक की ये ब्लाउज सुंदर तो है ही साथ ही ये आपके साड़ी और लहंगा को डिजाइनर लुक देगी। नेट की साड़ी है लहंगा ब्लाउज में इस तरह के काम और डिजाइन दोनों बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लाउज

सिंपल साड़ी के लिए हो या फिर क्रॉप टॉप के लिए ब्लाउज की ये हॉल्टर नेक डिजाइन आपके लहंगे साड़ी में जान डाल देगी और खूबसूरती भी चार गुना बढ़ा देगी।  

Image credits: Pinterest
Hindi

वी-नेक मिरर वर्क ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन तो जमकर ट्रेंड में है। अगर आपकी हाइट छोटी है और दिखना है लंबी तो ब्लाउज डिजाइन में इस तरह के वी नेक डिजाइन शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज को सिंपल और सुंदर बनाना है, तो ये ब्लाउझ डिजाइन आपके लिए सुंदर है, छोटी बाजू और गोल गला इस ब्लाउज की सुंदरता बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव मिरर वर्क ब्लाउज

सर्दियों में दिखाना ग्रेस और ग्लैम तो इस तरह के फुल स्लीव मिरर वर्क ब्लाउज के साथ दिखाएं अपना जलवा। ब्लाउज की ये डिजाइन आपके लहंगा और साड़ी दोनों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीट हार्ट नेक मिरर वर्क ब्लाउज

ब्लाउज की ये शानदार डिजाइन आपके स्कर्ट, लहंगा और साड़ी को लग्जरी लुक देने वाली है। साड़ी की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ आपके तन की सुंदरता भी बढ़ जाएगी।

Image credits: Pinterest

पीले रंग की खूबसूरती से महकाएं मकर संक्रांति ! पहनें ये 8 सलवार सूट

बहुरानी लगेगी महारानी! शादी में चढ़ाएं प्यारी लाल Saree-Blouse Designs

लोहड़ी पर पतिदेव को गिफ्ट करें 6 डिजाइनर जूतियां, महफिल में जमेगा रंग

एथनिक हो या वेस्टर्न, दीपिका पादुकोण के इन जूलरी से जीतें लोगों का दिल