बढ़ते वजन को छुपाने के लिए पहनें ऐसे 6 कपड़े, लड़कियां हो जाएंगी फिदा
Other Lifestyle Jan 06 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ओवरसाइज कपड़े
पेट का मोटापा छुपाने के लिए ओवरसाइज कपड़े पहनने चाहिए। इसमें आप स्मार्ट और कूल दिखेंगे। ऐसे में आपको करण जौहर का लुक ट्राई करना चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
रेगुलर फिट और बूट कट जींस
अगर आप ओवरवेट हैं, तो कपड़ों को लेकर थोड़ा अलर्ट हो जाएं। ऐसे पुरुषों को रेगुलर फिट और बूट कट जींस पहनना चाहिए। ऐसे में आप राजकुमार राव जैसे कपड़ें जरूर ट्राई करें।
Image credits: Social Media
Hindi
लूज सूट
अगर आप लूज सूट पहनेंगे तो मोटे नजर नहीं आएंगे। ऐसे में आपको विजय का लुक ट्राई करना चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
टी-शर्ट और जैकेट
अगर टी-शर्ट पहनना चाहते हैं तो इसके ऊपर जैकेट डाल लें। अली फजल जैसे कपड़े आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बैगी पैंट स्टाइल
रणवीर सिंह का यह स्टाइल आप भी फॉलो कर सकते हैं। यह आपको मोटापा छिपाने में मदद करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
लूज ट्राउजर्स विद कोट
कार्तिक आर्यन जैसे कपड़े आप भी ट्राई कर सकते हैं। इसे आप नजदीकी मार्केस से खरीद सकते हैं।