ओल्ड कांजीवरम साड़ी से निकालें Gold, मालामाल होने के 5 Hacks
Other Lifestyle Jan 06 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
कांजीवरम साड़ी ने निकालें सोना
कांजीवरम साड़ियों में छुपे सोने को निकालकर पैसे कमाएं! जानिए 5 आसान तरीके जिनसे आप पुरानी साड़ियों से सोना निकाल सकते हैं और मालामाल बन सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
सोने का असली जरी पहचानें
साड़ी के जरी को हल्का खींचें और देखें कि यह टूटता है या लचीला रहता है। असली जरी लचीला होता है। जरी को आग में जलाकर टेस्ट करें। यही पिघलती नहीं है, बल्कि राख जैसी बचेगी।
Image credits: instagram
Hindi
जरी के लिए पानी का इस्तेमाल
साड़ी के जरी वाले हिस्से को हल्के गर्म पानी में डुबोएं। सूखने के बाद जरी को हाथ से या किसी पतली पिन से अलग करें। यह तरीका सुरक्षित और आसान है।
Image credits: social media
Hindi
ज़री निकालने वाली मशीन
बाजार में ऐसी मशीनें मिलती हैं जो जरी को साड़ी के कपड़े से अलग कर सकती हैं। यह तरीका जल्दी और कुशलता से जरी को अलग करता है। अगर कई साड़ियां हैं, तो यह सबसे प्रभावी तरीका है।
Image credits: social media
Hindi
जरी को गलाने का प्रोसेस
जरी को किसी विशेषज्ञ जौहरी को दें जो इसे पिघलाकर सोने को अलग कर सके। यह सुनिश्चित करेगा कि आपको जरी से सबसे ज्यादा शुद्ध सोना मिले।
Image credits: instagram
Hindi
जौहरी से सीधे बेचें
साड़ी के जरी को सीधे जौहरी के पास ले जाएं और उसकी शुद्धता के अनुसार बेचें। अलग करने की मेहनत न करना चाहें तो पूरी साड़ी को बेच सकते हैं। जौहरी आपको बेहतर दाम दे सकेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ध्यान दें ये बातें
साड़ी को खराब करने से पहले सुनिश्चित करें कि वह इस्तेमाल के लायक न हो। दूसरा जरी की शुद्धता की जांच हमेशा किसी विश्वसनीय जौहरी से करवाएं।