Hindi

ओल्ड कांजीवरम साड़ी से निकालें Gold, मालामाल होने के 5 Hacks

Hindi

कांजीवरम साड़ी ने निकालें सोना

कांजीवरम साड़ियों में छुपे सोने को निकालकर पैसे कमाएं! जानिए 5 आसान तरीके जिनसे आप पुरानी साड़ियों से सोना निकाल सकते हैं और मालामाल बन सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सोने का असली जरी पहचानें

साड़ी के जरी को हल्का खींचें और देखें कि यह टूटता है या लचीला रहता है। असली जरी लचीला होता है। जरी को आग में जलाकर टेस्ट करें। यही पिघलती नहीं है, बल्कि राख जैसी बचेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी के लिए पानी का इस्तेमाल

साड़ी के जरी वाले हिस्से को हल्के गर्म पानी में डुबोएं। सूखने के बाद जरी को हाथ से या किसी पतली पिन से अलग करें। यह तरीका सुरक्षित और आसान है।

Image credits: social media
Hindi

ज़री निकालने वाली मशीन

बाजार में ऐसी मशीनें मिलती हैं जो जरी को साड़ी के कपड़े से अलग कर सकती हैं। यह तरीका जल्दी और कुशलता से जरी को अलग करता है। अगर कई साड़ियां हैं, तो यह सबसे प्रभावी तरीका है।

Image credits: social media
Hindi

जरी को गलाने का प्रोसेस

जरी को किसी विशेषज्ञ जौहरी को दें जो इसे पिघलाकर सोने को अलग कर सके। यह सुनिश्चित करेगा कि आपको जरी से सबसे ज्यादा शुद्ध सोना मिले।

Image credits: instagram
Hindi

जौहरी से सीधे बेचें

साड़ी के जरी को सीधे जौहरी के पास ले जाएं और उसकी शुद्धता के अनुसार बेचें। अलग करने की मेहनत न करना चाहें तो पूरी साड़ी को बेच सकते हैं। जौहरी आपको बेहतर दाम दे सकेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ध्यान दें ये बातें

साड़ी को खराब करने से पहले सुनिश्चित करें कि वह इस्तेमाल के लायक न हो। दूसरा जरी की शुद्धता की जांच हमेशा किसी विश्वसनीय जौहरी से करवाएं।

Image credits: instagram

सरसों के फूल सी खिलेगी खूबसूरती, लोहड़ी में पहनें Mustard Suit!

बढ़ते वजन को छुपाने के लिए पहनें ऐसे 6 कपड़े, लड़कियां हो जाएंगी फिदा

सस्ते में पाएं रानियों वाले ठाठ, पहनें राजस्थानी Gota Patti Work Saree

दुल्हन सा लुक देंगे 7 बांधनी ब्लाउज, दिखाएं खूबसूरत बहू से ठाठ