रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द हीरोइन बनने वाली हैं। हाल में उनका डांस सॉन्ग रिलीज हुआ जिसे प्यार मिल रहा है। इसी बीच उनके फैशन की चर्चा है। राशा काफी स्टाइलिश हैं।
आउटफिट के साथ उनके हेयर स्टाइल्स भी इंटरनेट सेंशन बन जाते हैं। अगर आप भी 30 की उम्र में स्वीट 16 दिखना चाहती हैं तो राशा के हेयर स्टाइल्स जरूर ट्राई करें। ये शानदार लुक देते हैं।
गर्ल्स को लगता है पोनी टेल कुछ खास नहीं लगती पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप स्लीक लुक में ऐसी हाई पोनी सूट सलवार, ऑफ शोल्डर ड्रेस यहां तक फॉर्मल साड़ी संग चुन सकती हैं।
राशा ने व्हाइट सूट को मिनिमल लुक देते हुए पतली से ब्रेड बनाकर बालों को खुला रखा है। इसे 10-15 मिनट में बनाया जा सकता है। उन्होंने बाल वेवी किये हैं आप चाहें तो कर्ल कर सकती हैं।
बोल्ड+स्टाइलिश दिखना हैं तो राशा से मेसी कर्ल हेयर जरूर चुनें। बालों में बाउंस कम हैं तो एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल करें। ये बालों को यूनिक दिखाने के साथ हर आउटफिट संग खिलता है।
फ्रंट से टियारा लुक देते हुए राशा ने ब्रेड बनाई है। जबकि पीछे से बालों को थोड़ा बाउंसी बनाते हुए खुला रखा है। आप दोनों साइड से ब्रेड बनारक अपोजिट टिक करें बाकि हेयर ओपन रहने दें।
बाल छोटे हैं या फिर वॉल्यूम नहीं है तो राशा की ये हेयर स्टाइल परफेक्ट है। जहां उन्होंने साइड लुक देते हुए बालों को कर्ल कर बाउंसी बनाया है। ये सिंपल होने के बाद भी फैबुलस लुक देगी।