Hindi

झूम उठेगा BF का दिल ! बनाएं रवीना टंडन की बेटी सी Hairstyles

Hindi

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द हीरोइन बनने वाली हैं। हाल में उनका डांस सॉन्ग रिलीज हुआ जिसे प्यार मिल रहा है। इसी बीच उनके फैशन की चर्चा है। राशा काफी स्टाइलिश हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राशा थडानी हेयर स्टाइल

आउटफिट के साथ उनके हेयर स्टाइल्स भी इंटरनेट सेंशन बन जाते हैं। अगर आप भी 30 की उम्र में स्वीट 16 दिखना चाहती हैं तो राशा के हेयर स्टाइल्स जरूर ट्राई करें। ये शानदार लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनी टेल

गर्ल्स को लगता है पोनी टेल कुछ खास नहीं लगती पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप स्लीक लुक में ऐसी हाई पोनी सूट सलवार, ऑफ शोल्डर ड्रेस यहां तक फॉर्मल साड़ी संग चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड विद ओपन हेयर

राशा ने व्हाइट सूट को मिनिमल लुक देते हुए पतली से ब्रेड बनाकर बालों को खुला रखा है। इसे 10-15 मिनट में बनाया जा सकता है। उन्होंने बाल वेवी किये हैं आप चाहें तो कर्ल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी कर्ल हेयर

बोल्ड+स्टाइलिश दिखना हैं तो राशा से मेसी कर्ल हेयर जरूर चुनें। बालों में बाउंस कम हैं तो एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल करें। ये बालों को यूनिक दिखाने के साथ हर आउटफिट संग खिलता है। 

Image credits: instagram
Hindi

टियारा ब्रेड हेयर स्टाइल

फ्रंट से टियारा लुक देते हुए राशा ने ब्रेड बनाई है। जबकि पीछे से बालों को थोड़ा बाउंसी बनाते हुए खुला रखा है। आप दोनों साइड से ब्रेड बनारक अपोजिट टिक करें बाकि हेयर ओपन रहने दें। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल साइड हेयर

बाल छोटे हैं या फिर वॉल्यूम नहीं है तो राशा की ये हेयर स्टाइल परफेक्ट है। जहां उन्होंने साइड लुक देते हुए बालों को कर्ल कर बाउंसी बनाया है। ये सिंपल होने के बाद भी फैबुलस लुक देगी।

Image credits: instagram

इन 5 चीजों के इस्तेमाल से चमकेगी पुरुषों की त्वचा

हड़बड़ी में न मिले थिनर, तो 6 तरीकों से करें बिखरी नेलपॉलिश Clean

ओल्ड कांजीवरम साड़ी से निकालें Gold, मालामाल होने के 5 Hacks

सरसों के फूल सी खिलेगी खूबसूरती, लोहड़ी में पहनें Mustard Suit!