Hindi

लो आ गयी लोहड़ी वे! पहली Lohri 2025 में शहनाज गिल से पटियाला सूट

Hindi

लोहड़ी पर पहनें शहनाज गिल से पंजाबी सूट

लोहड़ी 2025 अगर आप एकदम पंजाबी कुड़ी लगना चाहती हैं, तो शहनाज की तरह मैजेंटा पिंक कलर का पटियाला सूट पहन सकती हैं और इसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

येलो रेड कॉम्बिनेशन पटियाला सूट

येलो कलर के एंब्रॉयडरी वर्क पटियाला सूट के साथ आप कंट्रास्ट में रेड कलर की लेस वाली चुन्नी कैरी करें। इसमें आपका लुक एकदम पंजाबी लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

लाइट येलो हैवी पटियाला सूट

लाइट येलो कलर की पटियाला सलवार के साथ आप हैवी वर्क किया हुआ शॉर्ट कुर्ता पहन सकती हैं। इसे फुल स्लीव्स में बनवाएं। साथ में कानों में झुमके और मांग टीका लगाकर लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक पटियाला सूट

ब्लैक कलर लोहड़ी के नाइट प्रोग्राम में आपको एकदम वाइब्रेंट और ग्लैमरस लुक देगा। जैसे शहनाज गिल ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स पटियाला सूट पहना हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कॉलर डिजाइन पटियाला सूट

लोहड़ी पर पंजाबी कुड़ी की तरह दिखने के लिए आप शर्ट स्टाइल का कॉलर डिजाइन शॉर्ट कुर्ता बनवाएं। इसके साथ लहरिया पटियाला सलवार और मेहरून कलर की ही चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन पटियाला सूट

सिल्क फैब्रिक में दामन पर एंब्रॉयडरी किया हुआ कुर्ता और पटियाला सूट भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में पीले कलर की चुन्नी पहने और गुलाबी मोजड़ी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट पटियाला सूट

व्हाइट कलर लोहड़ी के मौके पर आपको रॉयल और सटल दिखाएगा। आप व्हाइट बेस में गोल्डन जरी वर्क और बूटी वर्क की हुई पटियाला सलवार और एल्बो स्लीव्स कुर्ता पहनें।।

Image credits: social media

इंडो-वेस्टर्न पर चुनें Hasli Designs, फ्यूजन का बढ़ जाएगा फैशन

Backless हुआ पुराना ! Back Blouse में ग्लैमर जोड़ देंगी 8 डिजाइन

Rock करेगी लाडली बहन, लोहड़ी 2025 पर गिफ्ट करें 7 Velvet Dhoti Suits

झूम उठेगा BF का दिल ! बनाएं रवीना टंडन की बेटी सी Hairstyles