घर में भाभी आने वाली है और आप गिफ्ट देने की सोच रही है। तो 1-2 ग्राम में बनने वाले ये गोल्ड इयररिंग्स जरूर देखें। जो भड़कीला लुक देने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेंगे।
पान शेप गोल्ड इयररिंग्स डेलीवियर के लिए बेस्ट होते हैं। इनमे छोटे-छोटे घुंघरू लगे हैं। आप चाहे चाहे तो इसे लटकन में बनवा सकती हैं। ज्वेलरी शॉप पर 1ग्राम में ये आराम से मिल जायेंगे।
भाभी अगर वर्किंग वुमन हैं तो कुछ हैवी देनी की बजाय मॉर्डन ज्वेलरी गिफ्ट करें। आजकल फ्लोरल वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप 2 ग्राम के अंदर ऐसी स्टड बनवा सकती हैं।
बारीक डिटेलिंग के साथ ये पान स्टाइल सोने के बाले गिफ्ट के लिए इवनिंग पार्टी या फिर फंक्शन के लिए परफेक्ट है। यहां पर आप एक्स्ट्रा लटकन लगाई हैं। लॉन्ग नहीं चाहिए तो हटवा सकती हैं।
छोटे-छोटे हार्ट शेप पर तैयार ये गोल्ड बाली डिजाइन लाइटवेट होने के साथ यूनिक लुक देगी। ऑफिस से लेकर फंक्शन में इसे वियर करें। ज्वेलरी शॉप पर इस तरह के बाले वैरायटी में मिल जायेंगे।
हार्ट शेप इयररिंग्स महिलाओं को खूब पसंद आती है। आप भी प्यार का इजहार करते हुए भाभी को ये गिफ्ट कर सकते हैं। ये हुप्स, स्टड और लॉन्ग तीनों रेंज में आप खरीद सकती हैं।
अगर बजट अच्छा खासा है तो रोज गोल्ड पर इस तरह की लटकन वाली गोल्ड बाली चुनें। ये बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है। ये स्टोन-नग दोनों के साथ मिल जायेगी। जिसे आप गिफ्ट कर सकती हैं।