Hindi

पीछे-पीछे घूमेंगी भाभी ! लोहड़ी पर गिफ्ट करें 2 ग्राम के Gold Earrings

Hindi

गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन

घर में भाभी आने वाली है और आप गिफ्ट देने की सोच रही है। तो 1-2 ग्राम में बनने वाले ये गोल्ड इयररिंग्स जरूर देखें। जो भड़कीला लुक देने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पान शेप गोल्ड इयररिंग्स

पान शेप गोल्ड इयररिंग्स डेलीवियर के लिए बेस्ट होते हैं। इनमे छोटे-छोटे घुंघरू लगे हैं। आप चाहे चाहे तो इसे लटकन में बनवा सकती हैं। ज्वेलरी शॉप पर 1ग्राम में ये आराम से मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड स्टड डिजाइन

भाभी अगर वर्किंग वुमन हैं तो कुछ हैवी देनी की बजाय मॉर्डन ज्वेलरी गिफ्ट करें। आजकल फ्लोरल वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप 2 ग्राम के अंदर ऐसी स्टड बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने के बाले

बारीक डिटेलिंग के साथ ये पान स्टाइल सोने के बाले गिफ्ट के लिए इवनिंग पार्टी या फिर फंक्शन के लिए परफेक्ट है। यहां पर आप एक्स्ट्रा लटकन लगाई हैं। लॉन्ग नहीं चाहिए तो हटवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बाली डिजाइन

छोटे-छोटे हार्ट शेप पर तैयार ये गोल्ड बाली डिजाइन लाइटवेट होने के साथ यूनिक लुक देगी। ऑफिस से लेकर फंक्शन में इसे वियर करें। ज्वेलरी शॉप पर इस तरह के बाले वैरायटी में मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड डिजाइन

हार्ट शेप इयररिंग्स महिलाओं को खूब पसंद आती है। आप भी प्यार का इजहार करते हुए भाभी को ये गिफ्ट कर सकते हैं। ये हुप्स, स्टड और लॉन्ग तीनों रेंज में आप खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लटकन वाली गोल्ड बाली

अगर बजट अच्छा खासा है तो रोज गोल्ड पर इस तरह की लटकन वाली गोल्ड बाली चुनें। ये बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है। ये स्टोन-नग दोनों के साथ मिल जायेगी। जिसे आप गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Bachelors Party में पाएं Bomb Look, पहनें पूजा हेगड़े सी 8 लॉन्ग ड्रेस

सफेद साड़ी नहीं होगी बोरिंग, ट्राई करें 7 ट्रेंडी कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

देखने वाले की आंखों में छाएगा खुमार! चुनें 7 एंब्रॉयडरी वाइन कलर Suit

45+ में मम्मियां करेंगी शाइन, चुनें Bipasha Basu से सूट Latest Designs