पीछे-पीछे घूमेंगी भाभी ! लोहड़ी पर गिफ्ट करें 2 ग्राम के Gold Earrings
Other Lifestyle Jan 07 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन
घर में भाभी आने वाली है और आप गिफ्ट देने की सोच रही है। तो 1-2 ग्राम में बनने वाले ये गोल्ड इयररिंग्स जरूर देखें। जो भड़कीला लुक देने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पान शेप गोल्ड इयररिंग्स
पान शेप गोल्ड इयररिंग्स डेलीवियर के लिए बेस्ट होते हैं। इनमे छोटे-छोटे घुंघरू लगे हैं। आप चाहे चाहे तो इसे लटकन में बनवा सकती हैं। ज्वेलरी शॉप पर 1ग्राम में ये आराम से मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड स्टड डिजाइन
भाभी अगर वर्किंग वुमन हैं तो कुछ हैवी देनी की बजाय मॉर्डन ज्वेलरी गिफ्ट करें। आजकल फ्लोरल वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप 2 ग्राम के अंदर ऐसी स्टड बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोने के बाले
बारीक डिटेलिंग के साथ ये पान स्टाइल सोने के बाले गिफ्ट के लिए इवनिंग पार्टी या फिर फंक्शन के लिए परफेक्ट है। यहां पर आप एक्स्ट्रा लटकन लगाई हैं। लॉन्ग नहीं चाहिए तो हटवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड बाली डिजाइन
छोटे-छोटे हार्ट शेप पर तैयार ये गोल्ड बाली डिजाइन लाइटवेट होने के साथ यूनिक लुक देगी। ऑफिस से लेकर फंक्शन में इसे वियर करें। ज्वेलरी शॉप पर इस तरह के बाले वैरायटी में मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप गोल्ड डिजाइन
हार्ट शेप इयररिंग्स महिलाओं को खूब पसंद आती है। आप भी प्यार का इजहार करते हुए भाभी को ये गिफ्ट कर सकते हैं। ये हुप्स, स्टड और लॉन्ग तीनों रेंज में आप खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लटकन वाली गोल्ड बाली
अगर बजट अच्छा खासा है तो रोज गोल्ड पर इस तरह की लटकन वाली गोल्ड बाली चुनें। ये बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है। ये स्टोन-नग दोनों के साथ मिल जायेगी। जिसे आप गिफ्ट कर सकती हैं।