Bachelors Party में पाएं Bomb Look, पहनें पूजा हेगड़े सी 8 लॉन्ग ड्रेस
Other Lifestyle Jan 07 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
रेड बॉडीकॉन शिमर ड्रेस
बैचलर्स पार्टी में आप अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करने जा रही हैं और ग्लैम लुक चाहती हैं, तो रेड शिमर वाली बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ एक पफी जैकेट कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस
बैचलरेट में अगर आप एकदम प्रिंसेस जैसा लुक चाहती हैं, तो फ्लोई फैब्रिक में व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस बनवाएं और एकदम परियों जैसा लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
बेबी पिंक फ्रिल ड्रेस
पूजा हेगड़े की तरह एकदम प्रिंसेस लुक अपनाने के लिए आप स्टैपलर्स लॉन्ग ड्रेस बनवाएं। नीचे कैन-कैन स्कर्ट पैटर्न देकर फेदर्स लगवाएं और फ्रिल ड्रेस पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड कट आउट ड्रेस
बैचलर्स पार्टी में अगर आप ग्लैमरस और हॉट लुक चाहती हैं, तो पूजा हेगड़े की तरह वन शोल्डर कट आउट डिजाइन की लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें हाई थाई स्लिट भी दिया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
सेमी फॉर्मल ड्रेस
बैचलरेट में आप किसी क्लब में जा रही हैं, तो बेज कलर की सेमी फॉर्मल लॉन्ग ड्रेस भी पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट में एक लॉन्ग स्लिट दिया हुआ है और इसे डीप नेक में बनाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन ग्लिटरी ड्रेस
बैचलर्स पार्टी में सबकी नजर आप पर रहेगी, जब आप पूजा हेगड़े की तरह मैटेलिक गोल्डन ड्रेस कैरी करेंगी। जिसे अप साइड डाउन डिजाइन में बनाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल सीक्वेंस ड्रेस
पर्पल कलर भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप डीप पर्पल कलर की सीक्वेंस वर्क की हुई लॉन्ग बॉडीकॉन फुल स्लीव्स ड्रेस पहन सकती हैं और अपनी गर्ल गैंग में बेस्ट दिख सकती हैं।