बैचलर्स पार्टी में आप अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करने जा रही हैं और ग्लैम लुक चाहती हैं, तो रेड शिमर वाली बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ एक पफी जैकेट कैरी करें।
बैचलरेट में अगर आप एकदम प्रिंसेस जैसा लुक चाहती हैं, तो फ्लोई फैब्रिक में व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस बनवाएं और एकदम परियों जैसा लुक पाएं।
पूजा हेगड़े की तरह एकदम प्रिंसेस लुक अपनाने के लिए आप स्टैपलर्स लॉन्ग ड्रेस बनवाएं। नीचे कैन-कैन स्कर्ट पैटर्न देकर फेदर्स लगवाएं और फ्रिल ड्रेस पहनें।
बैचलर्स पार्टी में अगर आप ग्लैमरस और हॉट लुक चाहती हैं, तो पूजा हेगड़े की तरह वन शोल्डर कट आउट डिजाइन की लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें हाई थाई स्लिट भी दिया हुआ है।
बैचलरेट में आप किसी क्लब में जा रही हैं, तो बेज कलर की सेमी फॉर्मल लॉन्ग ड्रेस भी पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट में एक लॉन्ग स्लिट दिया हुआ है और इसे डीप नेक में बनाया गया है।
बैचलर्स पार्टी में सबकी नजर आप पर रहेगी, जब आप पूजा हेगड़े की तरह मैटेलिक गोल्डन ड्रेस कैरी करेंगी। जिसे अप साइड डाउन डिजाइन में बनाया गया है।
पर्पल कलर भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप डीप पर्पल कलर की सीक्वेंस वर्क की हुई लॉन्ग बॉडीकॉन फुल स्लीव्स ड्रेस पहन सकती हैं और अपनी गर्ल गैंग में बेस्ट दिख सकती हैं।