Reversible Blouse के फैंसी डिजाइन, लोकल टेलर से यूं कराएं कस्टमाइज
Other Lifestyle Jan 07 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
रिवर्सिबल ब्लाउज डिजाइंस
रिवर्सिबल ब्लाउज के साथ पाएं दो अलग-अलग लुक्स। सॉलिड-प्रिंटेड, बैकलेस-क्लोज नेक, पैडेड-नॉन-पैडेड जैसे कई डिजाइन आप लोकल टेलर से कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल लेयर में सिलवाएं ब्लाउज
दोनों साइड्स के लिए हल्का और टिकाऊ फैब्रिक चुनें। जैसे कॉटन, सिल्क या शिफॉन को लेकर आप डबल लेयर में ब्लाउज सिलवाएं। जिसे आप अलट-पटल कर पहन सकें।
Image credits: social media
Hindi
सॉलिड और प्रिंटेड रिवर्सिबल ब्लाउज
एक तरफ सॉलिड कलर (जैसे ब्लैक, गोल्डन), दूसरी तरफ फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंट भी आप चुन सकती हैं। हल्का और लचीला कपड़ा चुनें ताकि फिटिंग परफेक्ट हो।
Image credits: social media
Hindi
बैकलेस और क्लोज नेक ब्लाउज
एक तरफ क्लोज नेक हाई-कॉलर स्टाइल, दूसरी तरफ बैकलेस चुनें। स्ट्रैप्स और हुक्स को दोनों डिजाइनों के लिए टेलर से कहें कि दोनों साइड्स पर बटन या हुक छिपे हुए हों।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर नेक सिल्क रिवर्सिबल डिजाइन
एक तरफ नेट फैब्रिक के साथ ग्लैमरस लुक, दूसरी तरफ सिल्क या कॉटन यूज कराते हुए आप ऐसा कॉलर नेक सिल्क रिवर्सिबल डिजाइन आजमाएं। ये भी काफी स्टनिंग लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन प्रिंटेड रिवर्सिबल डिजाइन
लोकल टेलर अंदर lining की सिलाई इस तरह करवाएं कि दोनों साइड्स परफेक्ट दिखें। एक तरफ कट स्लीव, राउंड नेकलाइन, दूसरी तरफ सिंपल कट रकें। सही फिटिंग दें ताकि दोनों लुक्स सही बैठें।
Image credits: social media
Hindi
पैडेड और नॉन-पैडेड रिवर्सिबल
एक तरफ पैडेड ब्लाउज फॉर्मल लुक के लिए, दूसरी तरफ नॉन-पैडेड हल्के कपड़े के साथ। लोकल टेलर से आप पैडिंग को हटा सकने वाला ऑप्शन ऐड कराएं।