ऑफिस में दिखेगा एकदम बॉस लुक, जब पहनेंगे Akshay Kumar से ये 6 सूट
Other Lifestyle Jan 07 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ऑफिस में खुद को दे बॉसी लुक
ऑफिस में आप खुद को बॉसी लुक देने के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार के स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। अक्षय की तरह स्टाइलिश सूट पहनकर आप ऑफिस में सबसे अलग दिखेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
1. वन कलर सूट
ऑफिस में आप एक कलर का सूट भी स्टाइल कर सकते हैं। इससे सबके सामने आपका लुक एकदम डिफरेंट लगेगा और आप अच्छा फील करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
2. ऑफ व्हाइट कलर सूट
ऑफिस में अपने लुक को और ज्यादा ग्रेसफुल बनाने के लिए आप ऑफ व्हाइट कलर का सूट भी कैरी कर सकते हैं। इस तरह के सूट शॉप्स पर भी आसानी से अवेलेबल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. टाई के साथ करें स्टाइल
ऑफिस में अगर कोई मीटिंग है तो आप सूट के साथ टाई भी कैरी कर सकते हैं। इससे आपका लुक पूरी मीटिंग में छा जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
4. कैरी करें कलरफुल सूट
ऑफिस में कभी-कभी कुछ डिफरेंट कलर के सूट में स्टाइल भी कर सकते हैं। इससे आपके ग्रुप में आपका इम्प्रेस और खास होगा।
Image credits: instagram
Hindi
5. फॉर्मल स्टाइल सूट
ऑफिस में फॉर्मल स्टाइल सूट भी कैरी कर सकते हैं। इसमें किसी भी कलर के सूट के साथ व्हाइट शर्ट स्टाइल कर खुद को अलग दिखा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. लॉन्ग कोट सूट
ठंड के दिनों में आप ऑफिस में थ्री पीस सूट के साथ लॉन्ग कोट कैरी कर सकते हैं। सूट के साथ लॉन्ग कोट आपको ग्रेसफुल लुक देगा।