Hindi

10 साल पुराने सूट को दें शाही अंदाज ! ट्राई करें 8 Designer Dupatta

Hindi

मधुबनी दुपट्टा

पुराने सूट में नयापन लाने के लिए मधुबनी दुपट्टा बढ़िया विकल्प है। ये हैंड प्रिंट और बारीक डिजाइन के साथ आता है। आप इसे किसी भी प्लेन सूट संग पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पट्टी दुपट्टा

गोटा पट्टी दुपट्टा हर महिला के पास होना चाहिए। ये अफॉर्डेबल होने के साथ बहुत हल्का होता है। ये प्लेन और बंधनी डिजाइन मिल जायेगा। आप जब भी इसे कैरी करें सिल्वर ज्वेलरी वियर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी सिल्क दुपट्टा

वर्किंग वुमन हैं तो वॉर्डरोब में कलमकारी सिल्क दुपट्टा जरूर होना चाहिए। इसे आप किसी भी सूट संग स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ये रॉयल और फॉर्मल दोनों लुक देने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क दुपट्टा

बजट कम हैं तो फ्लोरल प्रिंट पर ऐसा ऑर्गेंजा सिल्क दुपट्टा खरीदें। ये आजकल यंग गर्ल्स का फेवरेट बना हुआ है। आप भी प्लेन और चुनरी वाली दुपट्टा लेकर बोर हो गई हैं तो बढ़िया विकल्प है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी नेट दुपट्टा

हैवी एंब्रॉयडरी नेट दुपट्टा की कई रेंज आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन हर जगह मिल जायेगी। ये प्लेन सूट के साथ ज्यादा खिलते हैं। इन्हें पार्टी-फंक्शन के लिए ज्यादा बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी सिल्क दुपट्टा

वाइब्रेंट कलर पर बनारसी सिल्क दुपट्टा भी कमाल लगता है। आजकल ठंड का मौसम है, इसे स्टाइल कर फैशन+सर्दी होनों मेनटेन कर सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अकॉर्डिंग के मिल जायेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी सिल्क दुपट्टा

पाकिस्तानी सिल्क दुपट्टा शादी लुक देता है। ये मल्टीकलर में आता है। ऐसे दुपट्टों में धागों के साथ मिरर वर्क होता है। बेसिक से हटकर कुछ अलग पहनना चाहती है तो वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Pinterest

लोहड़ी पर गुलाबी रंग बढ़ाएगा पारा ! पहनें 8 Pink Salwar Suit

ऑफिस में दिखेगा एकदम बॉस लुक, जब पहनेंगे Akshay Kumar से ये 6 सूट

Reversible Blouse के फैंसी डिजाइन, लोकल टेलर से यूं कराएं कस्टमाइज

अलग-अलग नहीं एक साथ मिल जाएंगे लिपिस्टिक के कई शेड, खरीदें बजट में