Hindi

हल्की साड़ी में पापा की बिटिया लगेगी शहजादी ! लगवाएं 7 लेस डिजाइन

Hindi

चौड़े पट्टे का लेस जरी बॉर्डर

टिशू सिल्क साड़ी को हैवी लुक देने के लिए मार्केट में मौजूद डिफरेंट डिजाइन की लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाल साड़ी के लिए गोल्डन जरी लेस चुनें। दर्जी ऐसी लेस साड़ी में लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन लेस

आप ऑर्गेंजा से लेकर जॉर्जेट साड़ी तक के लिए डिफरेंट लेस चुनें। आपको फ्लोरल वर्क वाली लेस 500 रु के अंदर मिल जाएगी। आपको साड़ी के हिसाब से लेस की लंबाई का चयन करना चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर जरी लेस डिजाइन

आप रेड या फिर ऑरेंज साड़ी के साथ 1 इंच चौड़ी सिल्वर जरी लेस चुनें। चुंकी साड़ी के दोनों साइड लेस की जरूरत होती है, इसलिए कम से कम 9 मीटर की लेस जरूर खरीदें। 

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट डिजाइन जरी लेस

आपको डिजाइनर लेस चाहिए तो कटआउट डिजाइन चुन सकती हैं। ऑर्गेंजा साड़ी के साथ मैचिंग पिंक कलर की गोल्डन जरी लेस साड़ी को क्लासी लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

टैशल फ्रिंज लेस

टिशू सिल्क साड़ी अगर प्लेन है तो साड़ी के डार्क शेड से मिलता गोल्डन टैशल फ्रिंज लेस चुनें। यकीन मानिए आपकी साड़ी के दाम दोगुना बढ़ जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी में पीच कलर लेस डिजाइन

साटन साड़ी को भी आप मैचिंग लेस लगाकर खास बना सकते हैं। आप चाहे तो दर्जी से भी लेस के बारे में जानकारी ले सकती हैं।

Image credits: pinterest

बढ़ेगा मान! बेटी की विदाई में सास के लिए भेजें 2gm की गोल्ड झुमकी

10 साल पुराने सूट को दें शाही अंदाज ! ट्राई करें 8 Designer Dupatta

लोहड़ी पर गुलाबी रंग बढ़ाएगा पारा ! पहनें 8 Pink Salwar Suit

ऑफिस में दिखेगा एकदम बॉस लुक, जब पहनेंगे Akshay Kumar से ये 6 सूट