Hindi

मोहल्ले में मचेगा कोहराम! सलमान खान जैसे 6 कुर्ते करें लोहड़ी पर ट्राई

Hindi

ग्रे कुर्ता

सलमान इस फोटो में ग्रे कुर्ते में नजर आ रहे हैं। यह स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हैं। ऐसे कुर्ते आपको 500 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

डार्क ग्रीन कुर्ता

सलमान का यह शर्त स्टाइल कुर्ता आज कल काफी ट्रेंड में है। अगर आपने इस लोहड़ी ऐसा कुछ ट्राई किया, तो हर कोई आपको ही देखता रह जाएगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

पिंक कुर्ता

ऐसे कुर्तों को आप अपनी नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं। अगर आप ऐसा कुछ पहनते हैं, तो यह आपको बेहद क्लासी लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लैक कुर्ता

इस लोहड़ी के लिए सलमान खान का यह ब्लैक कुर्ता परफेक्ट ऑप्शन है। यह आपको रॉल लुक देगा। वहीं इसे कुर्तों को आप घर बैठे ऑनलाइन साइट्स से खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सी ग्रीन कुर्ता

लोहड़ी पर सबसे अलग दिखने के लिए आप सलमान का यह लुक कॉपी कर सकते हैं। सलमान ने इस पर सिंपल कुर्ते के साथ हाफ जैकेट पहनी है, जो काफी क्लॉसी लग रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लू कुर्ता

अगर आप लोहड़ी पर कुछ ऐसा ट्राई करते हैं, तो यह आपको काफी कम रेट में ऑनलाइन मिल जाएगा।

Image credits: Social Media

Woolen ही नहीं Winter ऑप्शन, Pakistani-Pashmina से चुनें 6 सूट डिजाइन

हीरे से चमकेंगे दुल्हन के पैर, चुनें 7 Zirconia Studded चांदी बिछिया

पड़ोसन की नहीं हटेगी नजर जब लोहड़ी पर मुंडे पहनेंगे ये 6 पंजाबी कुर्ते

हल्की साड़ी में पापा की बिटिया लगेगी शहजादी ! लगवाएं 7 लेस डिजाइन